मोदी को कहा तानाशाह, कहा विरोधियों का मुंह कुचल देना चाहते हैं – कुमुद गंगवार महासचिव कांग्रेस पार्टी
आज कांग्रेस पार्टी की प्रेस वार्ता में पीएम मोदी को तानाशाह बताते हुए तानाशाहों के उदाहरण दिए गए। राहुल गांधी पर हुई कार्रवाई पर कहां की तानाशाही दिखाकर विरोधियों का मुंह कुचलकर बंद करा देना चाहती है भाजपा
बरेली – जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन धनवंतरी तोमर अस्पताल के सामने महानगर कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित हुई। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कुमुद गंगवार प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा दुनिया में तानाशाहों की लंबी सूची है, चाहे हिटलर हो, बेनिटो मुसोलिनी हो, सद्दाम हुसैन हो, गद्दाफी से लेकर किम जोंग तक इन लोगों के काम करने के ढंग से हम सभी परिचित हैं।
तानाशाह दो प्रकार के होते हैं एक तो इस बात से डरता है कि लोग उस से डरना कहीं बंद ना कर दें, दूसरा वह अपने विरोधियों के मुंह बंद कराकर कुचल देना चाहता है। पत्रकारों द्वारा राहुल गांधी की सदस्यता को लेकर पूंछे गए सवाल के जवाब में कुमुद गंगवार ने कहा ऐसे तमाम नेता विधायक और सांसद हैं जिनके खिलाफ काफी लंबे समय से मुकदमें विचाराधीन है। यहां तक कि उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी का नाम लेते हुए कहा कि उनके एक सांसद पर देशद्रोह का मुकदमा विचाराधीन है। आखिर ऐसा क्यों हुआ राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए सांसद सदस्यता समाप्त कर दी।
उन्होंने पत्रकारों के जवाब देते हुए बोला कि हम न्यायालय का सम्मान करते हैं परंतु राहुल गांधी के विरुद्ध हुई कार्यवाही पूर्ण रूप से राजनैतिक थी। क्योंकि 40 मिनट के बाद फैसला सुना दिया जाता है और राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी जाती है? जबकि 40 मिनट में 170 पेज का फैसला नहीं लिखा जा सकता है।
उन्होंने सीधा सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि यह राहुल गांधी के विरुद्ध जो फैसला सुनाया गया है वह सुनियोजित था। बस उसको न्यायालय के माध्यम से सुनाना बाकी था जोकि सत्तारूढ़ दल के इशारे पर सुना दिया गया।
प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉक्टर केबी त्रिपाठी ने कहा कि हमारा देश प्रजातांत्रिक देश है और इसकी आजादी के लिए एवं लोकतंत्र की रक्षा के लिए पूर्वजों ने बड़ी कुर्बानियां दी हैं, लंबी लड़ाई लड़ी है। अगर लोकतंत्र पर आंच आएगी तब कांग्रेस पार्टी खामोश बैठने वाली नहीं है। पूरे देश में इसका विरोध हो रहा है विपक्षी दलों के लोग भी इस घटना का विरोध कर रहे हैं। मेरा तो सीधा कहना है कि इधर उधर की बात ना कर जब सत्तारूढ़ पार्टी से अडाणी पर सवाल पूछा जाता है तब सत्तारूढ़ दल को तकलीफ क्यों होती है। अडानी के सेल कंपनियों में पैसे किसने लगाए और क्यों लगाए जो जनता का पैसा एलआईसी और एसबीआई में लगा है उसमें जो नुकसान हो रहा है उसकी जांच क्यों नहीं कराई जा रही है?
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बोले नीरव मोदी, ललित मोदी, मेहुल चौकसी पिछड़ी जाति से नहीं आते सरनेम लिखने से किसी की जाति का पता नहीं चलता। इसीलिए भाजपा मुद्दे को भटकाने का काम ना करें।