शहर में कैफों पर छापेमारी,हुई कार्यवाही
बरेली । शहर में पिछले काफी समय से प्रेमनगर के राजेंद्र नगर और बारादरी थाना क्षेत्र में खुले कैफों में हुक्का बार चलता है और खुलेआम दारू पिलाई जाती है। इन पर पहले भी कई बार कार्रवाई हो चुकी है मगर यह लोग मोटी कमाई के लालच में लगातार इस कार्य को करते रहते हैं। रविवार की रात को छापा मारा गया तो हुक्का बार चलता मिला तो कहीं दारू पिलाई जा रही थी और कहीं हुक्का बार का संचालन किया जा रहा था जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
रविवार की रात को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय थाना बारादरी व थाना प्रेम नगर पुलिस टीम एवं अन्य सादे वस्त्रों में पुलिस कर्मी द्वारा इलाकों में चल रहे कैको चेक किया गया जिसमें बारादरी क्षेत्र अंतर्गत कैफे “अपनी टपरी”में हुक्का बार चलता हुआ पाया गया। “अपनी टपरी” कैफे संचालक के खिलाफ इस मामले में अभियोग पंजीकृत किया गया और वैधानिक कार्यवाही की गई।
पुलिस व एक्साइज की संयुक्त टीम द्वारा थाना प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत “रूफ टॉप” कैफे एंड रेस्टोरेंट को चेक किया गया, जिसमें बिना लाइसेंस के शराब पिलाई जा रही थी। कैफे संचालक के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई।