BareillyLatestSocial ViralUttar Pradesh

हिट एंड रन के नए कानून के विरोध में बस , ट्रक और ऑटो चालको ने की हड़ताल

बरेली । बस , ट्रक ,ऑटो चालको ने हिट एंड रन के 5 लाख के जुर्माने और 10 साल की सजा के बनाए गए सख्त कानून के विरोध में चालको ने भी हड़ताल कर दी। चालको ने झुमका तिराह , सेटेलाईट , बदायूं रोड , नैनीताल रोड सहित कई स्थानों पर प्रदर्शन किया । रोडवेज के बस चालकों ने भी हड़ताल कर दी । रोडवेज की बसें बन्द होने के कारण यात्री पुराने रोडवेज , सेटेलाईट पर परेशान दिखाई दिए।

kmc 20240102 052214 copy 321x180 1
हड़ताल की वजह से रोडवेज पर खाली खड़ी बसें
उधमसिंह नगर जाने के लिए रोडवेज पर परेशान खड़ी महिला रेनू विष्ठ

यात्री रेनू विष्ट ने बताया कि वे रुद्रपुर की रहने वाली हैं ,बरेली आई हुई थीं। आज बापस रूद्रपुर जा रहीं थीं परंतु सुबह से रोडवेज स्टेशन पर बैठी हैं बस का इंतजार कर रही हैं पता लगा है कि आज बसों की हड़ताल है। अब निजी वाहन से जायेंगी।

आगरा जाने के लिए रोडवेज पर परेशान खड़े यात्री

आगरा जाने बाले यात्री ने बताया कि सुबह से बस का इंतजार कर रहे हैं।आज बसों की हड़ताल । अब रेलवे स्टेशन जा रहे हैं ,ट्रेन से जाएंगे।

पीलीभीत जाने के लिए रोडवेज पर परेशान खड़े यात्री सचिन कुमार हि

सचिन कुमार ने बताया वो मेरठ के रहने वाले हैं वो पीलीभीत बाजार के काम से जा रहे हैं,सुबह से रोडवेज स्टेशन पर बस का इंतजार कर रहे हैं परंतु हड़ताल होने की वजह से पीलीभीत नहीं जा पा रहे हैं।

प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्वच्छ श्रमिक सभा ने की वेतन की मांग

प्रदर्शन करते ऑटो चालक

परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में रविवार को बड़ी संख्या में ऑटो चालकों ने विरोध जताया। बताया कि आज 1 जनवरी से 3 जनवरी तक वे हड़ताल पर रहेंगे। ऑटो रिक्शा चालक एशोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण पाल ने बताया ऑटो चालकों का कहना है कि नए कानून में सरकार को राहत देनी चाहिए। अगर राहत नहीं दी गई तो शहर में चक्का जाम कर दिया जाएगा। सरकार ड्राइवरों के खिलाफ नया कानून लाई है। इसके तहत दुर्घटना होने पर – यदि ड्राइवर मौके से भाग जाता है तो उसे 10 साल सजा और 7 लाख रुपये जुर्माना लगाने का प्रावधान बनाया गया है। इसको लेकर कई दिन से ट्रक चालक हड़ताल पर हैं। ट्रक चालकों के समर्थन में ऑटो-रिक्शा टेंपो चालक वेलफेयर एसोसिएशन भी उतर आई है।

ऑटो चालकों की संस्था के अध्यक्ष कृष्णपाल

एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्णपाल ने बताया कि ऑटो ड्राइवर इस कानून की निंदा करते हैं। उन्होंने कहा हमारी कुछ स्थानीय स्तर की भी समस्याएं हैं। ऑटो ड्राइवरों से नगर निगम दोहरा टैक्स वसूल रहा है। लगातार चालान हो रहे हैं। ऑटो चालकों ने कहा कि ड्राइवर स्कूल के बच्चों को स्कूल तक लाने ले जाने का भी काम करते थे परन्तु प्रशासन ने इस पर पाबंदी लगा दी, उन्होंने इस पाबंदी को हटाए जाने की भी मांग की है।आगे कहा कि वे ट्रक चालकों के समर्थन में 3 जनवरी तक हड़ताल जारी रखेंगे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!