BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

पुलिस से अवैध खनन की शिकायत करने पर दबंगो ने पीटा

बरेली : बहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव बांसबोझ निवासी ग्रामीण ने खनन माफियाओं की बहेड़ी पुलिस से शिकायत की तो आरोप है कि इसके बाद बेखौफ दबंग खनन माफियाओं को पता चल गया और दबंगों ने शिकायत करने वाले ग्रामीण के साथ दुकान में घुसकर मारपीट की।

P IMG 20240116 WA0015
शिकायतकर्ता अजयपाल

थाना बहेड़ी क्षेत्र के गांव बांसबोझ निवासी अजयपाल बेलदार पुत्र प्रसादी लाल ने एसएसपी को प्रार्थनापत्र देते हुए बताया कि उसके गांव के रोशन लाल, शान्तिपाल, इन्द्रजीत, त्रिवेन्द्र, (कोटेदार) यह सभी लोग बहेड़ी के लेखपाल योगेन्द्र पुत्र खेमकरन के सरंक्षण में खनन का कार्य करते है पूरी – पूरी रात यह सभी लोग वगैर किसी के डर के रेता, मिटटी ढोते हैं। इन पर पुलिस व प्रशासन का पूरा सहयोग रहता है। लेखपाल योगेन्द्र पूरी सैटिंग कर देता है। इस काम में इनकी बहुत पकड़ है,अगर कोई शिकायत करता है तो उसकी सुनी नहीं जाती है। यह सभी लोग बाद में मारपीट करते है । अजय पाल ने थाना बहेड़ी में अबैध खनन की शिकायत की दबंगों नाराज होकर अजयपाल के साथ मारपीट की । बताया कि 13 जनवरी को अपनी मेडिकल की दुकान पर बैठा था। शाम करीब समय 07:45 बजे रोशन लाल पुत्र मंगली सिंह, त्रिवेन्द्र सिंह (कोटेदार) पुत्र दरयाव सिंह इकटठा होकर एक राय बनाकर दुकान पर आ गये। आते ही गन्दी गन्दी गालियां देने लगे और सभी लोग उसकी दुकान के अन्दर घुस गये। दुकान में तोड़फोड़ करने लगे उसके साथ मारपीट करने लगे। इन सभी लोगों ने उसको दुकान से बाहर खींच लिया और त्रिवेन्द्र सिहं व रोशन लाल जिनके हाथों में लाडी-डंडे थे उससे उसको पीटने लग। पीटते पीटते यह सभी लोग धमकी देकर चले गए। अजयपाल ने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है।

खबर मे क्या क्या

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!