सपा में दलालों, महिला सप्लाई करने बालों का बोल बाला है : हैदर अली
बरेली : इस वक्त चुनाव का माहौल है, ऐसे में यह बयान समाजवादी पार्टी के इस चुनाव पर असर डाल सकता है।समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष हैदर अली ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी बरेली में दलालों, मक्कारो, चापलूसों, और महिला सप्लाई करने वालो का बोल बाला है।
आज सपा में मुसलमानों का खुलकर अपमान हो रहा है, जहां एक ओर मुस्लिम अपनी जान देने को तैयार रहता है वहीं बरेली के सपा जिला अध्यक्ष मुस्लिमों का अपमान कर रहे हैं, उन्होंने टिकट बेचे, हंगामे किए, महिलाओं का अपमान किया, चेयरमैन चुनाव में टिकटों को खुलकर बेंचा, जिसके प्रमाण भी दे सकता हूं। बरेली का एक नेता उसे प्रदेश पद दिया गया उसकी पत्नी के पार्टी के एक पूर्व एमएलसी रहे उनसे घनिष्ठ संबंध है, इस कारण अयोग्य व्यक्ति को पद मिलते जा रहे हैं। बरेली के नेता मुस्लिमों के पास वोट मांगने में शर्म महसूस कर रहे हैं। आज हद हो गई सभा के मुख्य बैनर पर स्तरहीन लोगों के फोटो थे,पर आज़म खान साहब का फोटो नही था। मैने पिछले पंद्रह वर्षों से पार्टी के लिए सड़कों पर संघर्ष किया, और आज मुझ जैसे कार्यकर्ता को भी मंच पर जगह नही देना मुस्लिमों के अपमान की एक कड़ी है। मैं पार्टी में था, हूं और रहूंगा ,पर दलालों,भ्रष्टाचारियों,दुराचारियों , महिलाओं के सौदागरों के विरुद्ध पार्टी में जंग करता रहूंगा।