जिला अस्पताल में फिर रिश्वत का मामला , बच्चे की मौत
▪️जिला अस्पताल में फिर गरमाया रिश्वत का मामला ▪️रिश्वत लेने के बाद भी इलाज में लापरवाही का आरोप , बच्चे की मौत के बाद मचा हाहाकार
बरेली । बरेली के जिला अस्पताल में रिश्वत लेने का मामला सामने आया है । यहां पर रिश्वत लेने के बाद भी मरीज का इलाज सही ढंग से नहीं हुआ , और एक बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद परिवार के लोगों ने अस्पताल परिसर में ही कोहराम मचा दिया।
थाना सुभाष नगर क्षेत्र के मोहल्ला मढ़ीनाथ शिव मंदिर के पास निवासी मीना यादव पत्नी मुकेश यादव ने बुधवार को बच्ची को जन्म दिया था ।शुक्रवार सुबह रात को बच्चे की मौत हो गई । परिवार वालों ने रुपए लेकर इलाज ठीक नहीं करने का आरोप लगाया।
परिवार के लोगों ने जिला महिला अस्पताल के कर्मचारियों पर रुपए लेकर इलाज ना करने का आरोप लगाया है। महिला की डिलीवरी बुधवार को हुई थी उसके बाद बच्चे की हालत बिगड़ने पर अस्पताल में रुपए की मांग की गई। महिला ने अब तक 2000 रुपए डॉक्टर और कर्मचारियों पर लगाया द्वारा लेने का आरोप लगाया है।बच्चे की मौत वृहस्पतिवार और शुक्रवार की रात्रि में हो गई। परिवार वालों को रात को 3:00 बजे बताया कि आपके बच्चे की मौत हो गई है इसको अस्पताल से ले जाइए।
पैसे लेने का जो आरोप है , उसको लेकर अगर हमारे पास लिखित शिकायत आएगी तो उसी आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अलका शर्मा , सीएमएस जिला महिला अस्पताल