CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

जिला अस्पताल में फिर रिश्वत का मामला , बच्चे की मौत

▪️जिला अस्पताल में फिर गरमाया रिश्वत का मामला ▪️रिश्वत लेने के बाद भी इलाज में लापरवाही का आरोप , बच्चे की मौत के बाद मचा हाहाकार

बरेली । बरेली के जिला अस्पताल में रिश्वत लेने का मामला सामने आया है । यहां पर रिश्वत लेने के बाद भी मरीज का इलाज सही ढंग से नहीं हुआ , और एक बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद परिवार के लोगों ने अस्पताल परिसर में ही कोहराम मचा दिया।

kmc 20221007 135536 copy 396x261
बच्चे की मौत के बाद हंगामा

थाना सुभाष नगर क्षेत्र के मोहल्ला मढ़ीनाथ शिव मंदिर के पास निवासी मीना यादव पत्नी मुकेश यादव ने बुधवार को बच्ची को जन्म दिया था ।शुक्रवार सुबह रात को बच्चे की मौत हो गई । परिवार वालों ने रुपए लेकर इलाज ठीक नहीं करने का आरोप लगाया।
परिवार के लोगों ने जिला महिला अस्पताल के कर्मचारियों पर रुपए लेकर इलाज ना करने का आरोप लगाया है। महिला की डिलीवरी बुधवार को हुई थी उसके बाद बच्चे की हालत बिगड़ने पर अस्पताल में रुपए की मांग की गई। महिला ने अब तक 2000 रुपए डॉक्टर और कर्मचारियों पर लगाया द्वारा लेने का आरोप लगाया है।बच्चे की मौत वृहस्पतिवार और शुक्रवार की रात्रि में हो गई। परिवार वालों को रात को 3:00 बजे बताया कि आपके बच्चे की मौत हो गई है इसको अस्पताल से ले जाइए।

kmc 20221007 135515 copy 363x326
मीडिया को जानकारी देतीं सीएमएस जिला महिला अस्पताल अलका शर्मा

पैसे लेने का जो आरोप है , उसको लेकर अगर हमारे पास लिखित शिकायत आएगी तो उसी आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अलका शर्मा , सीएमएस जिला महिला अस्पताल

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!