रोटरी क्लब द्वारा हुआ बूस्टर डोज वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन
बरेली । रोटरी क्लब बरेली के सदस्य सदैव ही अपने सामाजिक दायित्वों का पालन करते रहे हैं। इसी क्रम में क्लब द्वारा आज कमिश्नरी में बूस्टर डोज वैक्सीनेशन के कैंप का आयोजिन किया गया।कार्यक्रम में अपर आयुक्त प्रशासन अरुण कुमार ने कैंप का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि क्लब के सदस्यों का साधुवाद दिया क्योंकि आज के परिपेक्ष में कोरोना वैक्सीन की दो डोज लगने के बाद बूस्टर डोज लगना परम आवश्यक है।क्लब के अध्यक्ष डीपी सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब का उद्देश्य समाज के हर क्षेत्र में जागरूकता उत्पन्न करना है। कोरोना महामारी को जड़ से समाप्त करने के लिए परम आवश्यक है कि सरकार द्वारा बूस्टर डोज को सभी लोग अधिक से अधिक जागृति उत्पन्न करें।
मीडिया कोऑर्डिनेटर संजीव औतार अग्रवाल ने जिला अस्पताल से कोरोना बूस्टर डोज लगाने आई टीम जिसमें विनीता रानी, विमला सिंह का काफी सहयोग रहा।
कार्यक्रम में अध्यक्ष डीपी सिंह, मीडिया कोऑर्डिनेटर संजीव औतार अग्रवाल, सचिव पंकज श्रीवास्तव,पूर्व मंडल अध्यक्ष किशोर कटरू, रवि प्रकाश अग्रवाल, चीफ क्लब ट्रेनर डॉ.ऐ.के. चौहान, प्रधीर गुप्ता ,शेखर यादव आतम शरण अग्रवाल ,नीरज प्रधान, अनुराग सक्सेना अरविंद भटनागर, वंशिका शर्मा, विपिन गर्ग ,डॉ नितिन अस्थाना, रोटरी क्लब न्यू शिखर के अध्यक्ष अरुण शर्मा, विवेक शर्मा, स्वप्निल शर्मा, मयूर अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, अर्चिता अग्रवाल, के बी.त्रिपाठी का मुख्य से सहयोग रहा।