Advertisement
AdminstrationBareillyLatestUttar Pradesh

45 हजार छात्राओं को दी जा रही है जूडो-कराटे की ट्रेनिंग

बरेली – डीएम नीतीश कुमार लगातार बेसिक शिक्षा को सुधारने के प्रयास कर रहे है। मिशन कायाकल्प के जरिये जहां बरेली के ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्रो के सरकारी स्कूलों की तकदीर और तस्वीर बदल दी है तो वही अब मिशन स्वावलंबन के तहत प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल की 45 हजार छात्राओं को जुडो कराटे की ट्रेनिंग दी जा रही है।

Advertisement

बरेली के जीआईसी में आज मिशन स्वावलंबन से जुड़े जिले भर के शिक्षकों ने जुडो कराटे का अभ्यास करके दिखाया। डीएम नीतीश कुमार ने कहा की जिले के प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों की 45 हजार छात्राएं जुडो कराटे की ट्रेनिंग ले रही है।

खबर मे क्या क्या

उन्होंने बताया की अब इंटर कालेजों में भी छात्राओं को जुडो कराटे की ट्रेनिग दी जा रही है। उन्होंने बताया की मिशन कायाकल्प और मिशन स्वावलंबन जैसे कार्यक्रमो की वजह से अब सरकारी स्कूलों में बच्चे मन से पढ़ाई करेंगे और बच्चे स्कूलों से नाम नही कटवाएंगे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker