एक माह में हर व्यक्ति तक मोदी सरकार की उपलब्धियां पहुंचाएगी भाजपा : राकेश गुप्ता
बरेली । भाजपा ने मिशन 2024 को लेकर रणनीतिक तैयारी शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के 30 मई को 9 वर्ष पूरा होने पर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता हर व्यक्ति व हर मतदाता तक सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाएंगे। इसके लिए एक महीने का महासंपर्क अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत 30 मई से 30 जून तक विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए प्रत्येक नागरिक से संपर्क व संवाद स्थापित किया जाएगा।
भाजपा महानगर अध्यक्ष डा. केएम अरोड़ा की अध्यक्षता में सिविल लाइंस स्थित भाजपा मुख्यालय पर महानगर कार्यसमिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में 1 महीने की कार्य योजना को अंतिम रूप दिया गया।बैठक को बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के महानगर प्रभारी राकेश गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि 30 मई को पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के गरीब कल्याण को समर्पित 9 वर्ष पूरे हो रहे हैं। अब मिशन 2024 व महासंपर्क अभियान की सफलता के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को जुटना होगा।
21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रत्येक शक्ति केंद्र पर व 23 जून को डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस बूथ स्तर पर मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोकसभा स्तर पर एक जनसभा आयोजित होगी जिसमे प्रबुद्ध वर्ग व व्यापारी सम्मेलन आयोजित होंगे। प्रत्येक विधानसभा में मोर्चो के संयुक्त सम्मेलन तथा योजना लाभार्थी सम्मेलन आयोजित होंगे। लोकसभा स्तर पर एक बड़े विकास कार्य का अवलोकन होगा। सोशल मीडिया वालंटियर सम्मेलन आयोजित होगा।
लोकसभा क्षेत्र में 250 विशिष्ट परिवारों की सूची बनाई जाएगी जिसमें पदम् अवार्ड से सम्मानित लोग, खिलाड़ी, कलाकार,उद्योगपति, चिकित्सक, पूर्व न्यायाधीश, शहीद परिवार आदि शामिल होंगे। महानगर कार्यसमिति की बैठक को सांसद संतोष गंगवार ने संबोधित करते हुए कहा 2014 से 2023 तक प्रधानमंत्री ने देश की तस्वीर और तकदीर बदलने का काम किया है। उन्होंने कहा इन 9 वर्षों की अवधि में गरीब के लिए पक्का घर , बिजली,शुद्ध पेयजल, शौचालय, मुफ्त राशन, आयुष्मान कार्ड की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।किसान को किसान सम्मान निधि मिल रही है।देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है।
कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाना प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है। नवनियुक्त महापौर डॉ. उमेश गौतम ने कहा लोकसभा के चुनाव में सभी कार्यकर्ता जी जान से जुट जाएं और जो एक महीने का कार्यक्रम आया है उसे सभी लोग मिलकर पूरा करें और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य प्रत्येक कार्यकर्ता करें ।
भाजपा महानगर डॉ. केएम अरोड़ा ने स्वागत भाषण दिया और कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया।उन्होंने कहा सरकार के 9 साल उपलब्धियों से भरे हुए हैं। मोदी सरकार की 9 वर्षों की उपलब्धियों को जनता से साझा किया जाएगा और प्रचार सामग्री वितरित होगी। 25 जून को पीएम की मन की बात कार्यक्रम बूथ स्तर पर होगा। जिले के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक होगी। महानगर कार्यसमिति बैठक का संचालन देवेंद्र जोशी ने किया। इसके पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया।
बैठक में प्रमुख रूप से सांसद संतोष गंगवार, महानगर प्रभारी राकेश गुप्ता, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, महापौर डॉ उमेश गौतम, महानगर अध्यक्ष डॉक्टर पी एम अरोड़ा, देवेंद्र जोशी, गुलशन आनंद, प्रत्तेश पांडे,अधीर सक्सेना, प्रभु दयाल लोधी,मनोज थपलियाल, डॉ सी पी एस चौहान, उमेश कठेरिया, ,विष्णु शर्मा, मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, विष्णु अग्रवाल, ज्ञान प्रकाश लोधी, सूर्यकांत मौर्य, रूपेंद्र पटेल, जीपीएस पाल, अमरीश कठेरिया, रेखा श्रीवास्तव, शीतल गुलाटी, विक्रम शर्मा, मनोज कपूर, नरेंद्र मौर्या, अजय प्रताप सिंह, अरुण कश्यप,योगेंद्र शर्मा, रितेश पाठक , अमन सक्सैना, योगेश कुमार राजकिशोर कश्यप, अनीस अंसारी,राजीव गुप्ता,मण्डल प्रभारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।