BareillyLatestPoliticsUttar Pradesh

निकाय चुनाव में भाजपा को मिलेगा पूर्ण बहुमत-बृजेश पाठक

बरेली। भाजपा के मेयर प्रत्याशी डॉ. उमेश गौतम के चुनाव प्रचार के लिए आए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने आईएमए हॉल में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में योगी आदित्यनाथ और केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार चल रही है उससे हर आम आदमी को सुख प्राप्त है। डिप्टी सीएम ने कहा पिछली सरकारों ने प्रदेश को देश को खोखला किया है, सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश को तरक्की के रास्ते पर ले जा रहे हैं। कहा एक बार फिर आप लोग को डॉ. उमेश गौतम को मेयर पद पर जीत हासिल कराकर बरेली को स्मार्ट सिटी बनाकर विकास का रास्ता चुनना है। विपक्ष पर हमला बोलते हुए बृजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने डॉ.आईएस तोमर के साथ एक मजाक किया है। एक प्रत्याशी को सिंबल दिया तो दूसरे को निर्दलीय ग्रुप में खड़ा कर दिया। आखिर वह क्या बरेली की जनता को दिखाना चाहते हैं।

बरेली के आईएमए हॉल में पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

कहा कि हमने मेयर उमेश गौतम के पिछले कार्यकाल को देखते हुए उन्हें फिर दोबारा मेयर बनाने का जो निर्णय लिया है उससे बरेली का विकास होगा। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में बरेली का नाम हो रहा है और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जो सरकार चल रही है उसे गुंडों माफियाओं में भय व्याप्त है या फिर एनकाउंटर में मारे गए हैं।

खबर मे क्या क्या

बृजेश पाठक ने कहा कि आम जनता को चाहिए कि बीजेपी सरकार चुनें जो वर्तमान समय में प्रदेश में सुख शांति का संदेश दे रही है और आगे भी देती रहेगी। कहा कि ये संदेश आप जन जन तक पहुंचाए और डॉक्टर उमेश गौतम के विकास कार्यों को बताएं सकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराएं। पहले कांग्रेसी लोग बिरयानी खाते थे एके 47 से हमला करवाते थे।

अब हुए हमले के बाद नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के 400 आतंकी कैंपों को नष्ट कर पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया बृजेश पाठक ने कहा कि मैं आपसे यह कहना चाहूंगा कि पूरे प्रदेश में भाजपा के प्रत्याशी को जीत हासिल होगी और निकाय चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा और उनके प्रत्याशी विजय होंगे ,जनता विकास देख रही है।

प्रदेश सरकार ने जो विकास कार्य किए हैं वह किसी से छुपा नहीं है,ओवर ब्रिज पुल सड़क के जितने भी निर्माण कार्य हुए हैं उससे जनता को राहत मिली है ,मैं एक बार फिर आपसे निवेदन करता हूं कि आप निकाय चुनाव में अपने भाजपा के पार्षदों को विजई बनाएं और मेयर पद के लिए डॉक्टर उमेश गौतम को विजयी बनाकर एक बार फिर बरेली को स्मार्ट सिटी बनाने में सहयोग करें।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker