PoliticsBareillyLatestUttar Pradesh

नवाबगंज में भाजपा की होगी बुरी तरह हार – डॉ. राशिद अली

बरेली – आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी डॉ. राशिद अली ने दावा किया है कि नवाबगंज विधानसभा से भाजपा की बुरी तरह हार होगी।

आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी डॉ. राशिद अली रविवार को डोर टू डोर कम्पैन के लिए निकले थे। डॉक्टर राशिद अली ने नवाबगंज विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में जाकर डोर टू डोर चुनाव प्रचार किया। उसी दौरान समूहा गांव में डॉ.राशिद अली ने कहा कि वह एक डॉक्टर है अगर वह नवाबगंज से विधानसभा का चुनाव जीते हैं तो नवाबगंज की गरीब जनता के लिए बिल्कुल मुफ्त इलाज देंगे।

खबर मे क्या क्या

साथ ही उन्होंने कहा कि उनके कई शिक्षण संस्थान भी है अगर वह चुनाव जीते हैं तो शिक्षा के क्षेत्र में भी बेहतर कार्य करेंगे,साथ ही लोगों को प्राइवेट सेक्टर में नौकरी दिलवाने का काम भी करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी दलितों शोषित वंचित तो के हक की लड़ाई लड़ती है। भाजपा ने अब तक कमजोर लोगों के साथ अत्याचार किया है। उनका लक्ष्य भाजपा के अत्याचार को खत्म करना है और यह लक्ष्य भाजपा को सत्ता से हटाने के बाद ही पूरा हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि वह नवाबगंज विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ. एमपी आर्या के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं और उनको चुनाव हराकर रहेंगे, वही उन्होंने कहा कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर गोरखपुर से योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं उनका कहना है कि निश्चित इस चुनाव में योगी आदित्यनाथ की हार होगी।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!