पत्नी ने पुलिस ने पहुंचकर पति की दूसरी शादी रुकवाई

बरेली – बारादरी क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति की दूसरी शादी करने का सपना पुलिस की मदद से चकनाचूर कर दिया। महिला को सूचना मिली कि उसका पति बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र स्थित एक शादी हॉल में दूसरी शादी कर रहा है , महिला ने बरेली के एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से शादी रोकने की गुहार लगाई,महिला ने एसएसपी को बताया कि उसकी दो बेटियां है अगर समय रहते शादी रोकी गई तो तीन जिंदगियों का भविष्य बर्बाद हो जाएगा।एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बारादरी पुलिस को शादी रोकने का आदेश दिया।महिला बारादरी पुलिस के साथ रॉयल बैंकेट हाल पहुंची जहां शादी की तैयारिया जोरो से चल रही थी लेकिन पुलिस ने मौके पे पहुंचकर सभी काम बंद करवा दिए।
अर्चना गुप्ता ने बताया कि उसके पति गौरव गुप्ता द्वारा शादी करने की सूचना उसे किसी अज्ञात लड़की ने दी । सूचना पाकर वह बरेली पहुंची और एसएसपी से मिलकर पूरे मामले की जानकारी दी। एसएसपी ने उसके पति के मोबाइल को सर्विलांस पर लगवा दिया। जिससे उसके पति की लोकेशन पता चल गई। अर्चना ने ये भी बताया कि वह बीते दिन ही बरेली पहुंची थी साथ ही थाना बारादरी भी गई। उसे बारादरी पुलिस ने पूरा सहयोग दिया पति का शादी से पहले से ही दूसरी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
खबर मे क्या क्या
तिलहर के रहने वाले हैं पति-पत्नी पति का किसी और लड़की से चल रहा था अफेयर
अर्चना ने बताया के उसके पति गौरव निवासी तिलहर का एक लड़की से अफेयर चल रहा था। यह बात उसे तब पता चली कि जब उसने आपने पति के साथ एक लड़की का फोटो देखा, अर्चना ने अपने पति को समझाया सब छोड़कर अपने बच्चो पर ध्यान दो,तब उसके सास ससुर ने अर्चना से गौरव को तलाक देने को कहा।अर्चना ने बताया उसको शादी वर्ष 2006 में हुई थी तब गौरव पढ़ाई करते थे, अर्चना ने बताया कि उसको अज्ञात लड़की से सूचना मिली थी कि उसका पति दूसरी शादी कर रहा है वह ये नही जानती थी कि लड़की कौन है कहा की रहने वाली है सूचना पाते ही उसने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की थी।
रिपोर्ट – अशोक गुप्ता