BareillyLatestPoliticsUttar Pradesh

भाजपा सांसद, विधायक और मेयर ने फूंका कांग्रेस का पुतला

बरेली : कांग्रेस के बड़े नेता और राज्यसभा सांसद धीरज साहू के कई ठिकानों पर जारी रेड में अब तक दो सौ करोड़ रुपये की रकम बरामद हुई है। इस मामले में शनिवार को भाजपा सांसद संतोष गंगवार, मेयर डॉ. उमेश गौतम, विधायक संजीव अग्रवाल और डॉ. डीसी वर्मा समेत वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस का पुतला फूंका।

P IMG 20231209 WA0035

खबर मे क्या क्या

सांसद ने कहा कि कांग्रेस ने आजादी के बाद से अब तक जो भी कुछ किया है उसके प्रमाण धीरे-धीरे आ रहे हैं। कांग्रेस के बड़े नेता और राज्यसभा सांसद धीरज साहू के खिलाफ निशाना साधते हुए संतोष गंगवार ने कहा कि हमारी पार्टी देश वासियों को सही दिशा की ओर ले जाने का काम कर रही है। जिस ढंग से देश के धन का दुरूपयोग हुआ है , उसके प्रमाण धीरे धीरे आ रहे है। उसी का स्वरूप है कि एक कांग्रेसी नेता के घर पर करोड़ों रुपये के अधिक रुपये मिले है। इन सब बातों को उजागर भी करना चाहते है यह समझाना भी चाहते है कि देश को चलाने के लिए किस प्रकार की व्यवस्था हम लोग करें।

P IMG 20231209 WA0037

कांग्रेस के नेता आजादी के 70 साल के बाद भी ऐसे ही कामों में सक्रिय हैं, हम सब इस बात को ध्यान भी दिलाना चाहते है। किस प्रकार से देश के धन का दुरुपयोग हो रहा है। हमारा मानना भी यही है आजादी के बाद से अब तक जो भी कुछ किया है उसके प्रमाण धीरे-धीरे आ रहे है। शनिवार सुबह भाजपा नेताओं ने कचहरी तिराहे पर कांग्रेस का पुतला फूंका। इस दौरान गुलशन आनंद, डॉ. प्रमेंद्र माहेश्वरी समेत तमाम वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!