बीजेपी नेता ने छात्र के मारी 2 गोली, पुलिस ने भेजा जेल
बरेली – उत्तर प्रदेश के बरेली में भाजपा नेता की दबंगई सामने आई है । शादी समारोह में शामिल होने जा रहे छात्र की बाइक बीजेपी नेता की कार से टकरा गई।बाइक कार से टकराने के बाद बीजेपी नेता आग बबूला हो गए और उन्होंने छात्र के 2 गोलियां दाग दीं। वहीं छात्र को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बीजेपी नेता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
बीजेपी नेता प्रदीप अग्रवाल उर्फ कल्लू अपनी कार से बीती रात सुभाष नगर थाना क्षेत्र स्थित शांति विहार कॉलोनी में अपने घर जा रहे थे , वही पॉलिटेक्निक का छात्र हिमेश मोटरसाइकिल से अपने फुफेरे भाई की शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। प्रदीप अग्रवाल की कार से हिमेश की मोटरसाइकिल की हल्की टक्कर हो गई। कार से मोटरसाइकिल की टक्कर होने के बाद भाजपा नेता प्रदीप अग्रवाल आग बबूला हो गए उन्होंने हिमेश के अपनी लाइसेंसी पिस्टल से 2 गोलियां दाग दी।
घायल अवस्था में हिमेश को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां अब हिमेश की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। लखीमपुर कोतवाली में तैनात छात्र हिमेश के पिता महावीर ने बताया कि मामूली बात को लेकर उनके बेटे के गोली दाग दी गई। एक गोली आर पार हो गई जबकि दूसरी गोली उसके शरीर में ही फस गई थी जो ऑपरेशन करके निकाली गई है। फिलहाल हिमेश की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
वही एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया मामूली कहासुनी को लेकर गोली चलाई गई है । दो गोलियां छात्र के लगी है।आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेज दिया गया है।