CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

डेंटल कॉलेज के सामने से बाइक चोरी

बरेली – डेंटल कॉलेज के सामने से राजगीरी का काम करने बाली मजदूर की बाइक चोरी कर ली।वहीं सूचना देने के बाद भी थाना पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।पीड़ित ने इस बाबत मानव अधिकार अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय संगठन सचिव से मदद की गुहार लगाई।

बरेली के बारादरी क्षेत्र के रुहेलखंड डेंटल कॉलेज के सामने पीरबहोडा का रहने बाला सलीम पुत्र महरुद्दीन राजमिस्त्री का काम करने के लिए अपनी स्प्लेंडर मोटर साइकिल नंबर UP 25 ÇU 0741 से आज सुबह निकला था।10 से 11 बजे के बीच सलीम ने देखा कि मौके पर उसकी मोटर साइकिल वहां मौजूद नहीं थी ।सलीम ने तत्काल डायल 112 को फोन किया। फ़ोन करने के बाद उसे चौकी रुहेलखंड जाने को कहा। सलीम ने चौकी रोहिलखंड पहुंचकर इसकी शिकायत की मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद सलीम ने अपने गांव के ही रहने वाले अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय संगठन सचिव शहीद खान से बात की जिसके बाद सहीर खान ने पुलिस से बात करने के बाद पीड़ित की हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।

खबर मे क्या क्या

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!