निकाली गई बड़ी प्रभातफेरी, धन गुरु गोबिन्द सिंह साहिब के लगे जयकारे
बरेली: सिक्खों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिन्द सिंह साहिब के 17 जनवरी को आ रहे आगमन दिवस ( प्रकाश पर्व ) को समर्पित विभन्न गुरुद्वारों से काफी समय से प्रभातफेरियां निकाली जा रही हैं।
शनिवार गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गुरु गोबिन्द सिंह नगर मॉडल टॉउन से बड़ी प्रभातफेरी निकाली गई जो श्री गुरु ग्रन्थ साहिब की पालकी व पंच प्यारों के साथ कॉलोनी में घूमते हुए गुरुद्वारा साहिब पर ही सम्पन्न हुई।
प्रता जल्दी प्रभातफेरी का शुभारंभ हुआ सबसे आगे निशान साहिब पीछे ढोल वाले चल रहे थे, उसके पीछे दर्जनों बच्चे, युवतियां झाड़ू से सफाई करते हुए जल व पुष्प वर्षा करते हुए गुरु ग्रन्थ साहिब की पालकी साहिब का स्वागत कर रहे थे। पालकी साहिब के आगे पंच प्यारे और पालकी साहिब के पीछे कीर्तनी गुरु साहिब की उसत्त करते हुए भजन गायन कर आगमन की खुशी जाहिर कर रहे थे। जगह जगह पुष्पों की वर्षा के साथ स्वागत किया गया साथ ही अनेकों प्रसाद वितरित किए गए।
मालिक सिंह कालड़ा ने बताया इस बार का विशाल नगर कीर्तन कुतुबखाना ओवरब्रिज निर्माण के कारण आज कोहाड़ापीर पेट्रोल पंप से आरंभ होगा जो विभिन्न मार्गों से होकर मॉडल टाउन गुरुद्वारे पर सम्पन्न होगा।