थाना भुता पुलिस ने दो वांछित वारंटी अभियुक्तों को दबोचा, कोर्ट में किया पेश

बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे गैर-जमानती वारंट अभियान के तहत थाना भुता पुलिस को उल्लेखनीय सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने अलग-अलग मामलों में वांछित चल रहे दो वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है। यह कार्रवाई शनिवार को की गई, जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में पहला नाम बबलेश उर्फ बब्लू पुत्र रामनाथ का है, जो थाना भुता क्षेत्र के मगरासा गांव का निवासी है और जिसकी उम्र लगभग 45 वर्ष बताई गई है। उसके खिलाफ पूर्व से गैर-जमानती वारंट जारी था, जिसके चलते वह लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने सटीक सूचना और सतर्कता के साथ उसे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
दूसरा अभियुक्त बब्लू पुत्र नन्हकू प्रसाद, निवासी ककरा कलां, थाना भुता, उम्र लगभग 28 वर्ष है। उसे केस संख्या 3120/19 में भारतीय दंड संहिता की धारा 323 व 504 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। इस मामले में भी माननीय न्यायालय ACJM-4, बरेली द्वारा गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था, जिसके अनुपालन में पुलिस ने कार्रवाई की।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार दोनों अभियुक्तों के खिलाफ न्यायालय से जारी आदेशों के तहत कार्रवाई की गई है। इस पूरी कार्रवाई में थाना भुता की पुलिस टीम के उप निरीक्षक सतीश कुमार और उप निरीक्षक लेखराज सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वारंटियों और वांछित अपराधियों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त अभियान जारी रहेगा, ताकि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण कायम रखा जा सके।



