भुता पुलिस ने गांव के 67 लोगो को किया मुचलके पर पाबन्द
बरेली । थाना भुता के ग्राम सिंघाई मुराबान के निवासियों ने एकत्रित होकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में प्रार्थना पत्र देते हुए थाना भुता पुलिस द्वारा चेहल्लुम के अवसर पर शांति भंग करने का आरोप लगाते हुए 107 / 116 सीआरपीसी के अंतर्गत चालान भेजे गए एवं मुचलका पाबंद किया गया । जिसको लेकर सभी ने मांग की है कि मामले की जांच की जाए , क्योंकि थाना भुता पुलिस ने राजनैतिक दबाव के चलते छात्रों पर मुचलका पाबंद किया गया है।
उपस्थित लोगों ने बताया कि वह हमेशा सद्भावना एवं सौहार्द के साथ रहते आए हैं । आज तक किसी प्रकार का भी उन पर कोई आरोप नहीं है । पुलिस द्वारा चालान भेजने पर उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है। इसकी उचित जांच करा कर मामले को निरस्त किया जाए ।
प्रार्थना पत्र देने वालों में अरुण कुमार , अयूब , सलीम , महेंद्र सिंह , सज्जाद हुसैन , सुरेंद्र सिंह , रामप्रकाश , सूरजपाल , रफीक अली , मोहम्मद अनुवाद , लालता प्रसाद , बंधन , शकील अहमद , शमसुल हुसैन , राजकुमार , लालाराम , बुंदन , चंद्रसेन , सज्जाद हुसैन , अनवार , रफीक , इरफान , नानक चंद आदि लोग उपस्थित रहे।