भारतीय जनता पार्टी की होगी ऐतिहासिक जीत- बोले जनप्रतिनिधि
बरेली – भारतीय जनता पार्टी के शहर विधायक व सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ अरुण कुमार ने अपना वोट जिला पंचायत कार्यालय पहुंच कर वोट डाला और कहा कि उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की जीत होने जा रही है। उन्होंने कहा कि बरेली में भाजपा के प्रत्याशी कुंवर महाराज की ऐतिहासिक जीत होने जा रही है। भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से सभी जनप्रतिनिधि और जनता खुश है।
सरकारी खर्चे पर गौशालाओं को चलाना संभव नहीं
आंवला से विधायक और सरकार में राज्यमंत्री धर्मपाल सिंह का कहना है कि एक बुलडोजर विकास के लिए है तो दूसरा बुलडोजर उन लोगों के लिए है जो गलत कार्यों में लिप्त हैं, जो आतंकवादी है , जिन्होंने गलत कार्य कर गलत तरीके से धन अर्जित किया है उनके लिए है।
गायों को लेकर उन्होंने कहा कि आगामी 19 अप्रैल को मुख्यमंत्री के आदेश से वह गौ शालाओं के लिए ही गुजरात जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी खर्चे पर गौशालाओं को चला पाना संभव नहीं है इसलिए गौशालाओं को जन सहयोग से चलाया जाएगा। दूध को लेकर उन्होंने कहा कि पराग की बंद पड़ी देवियों को व्यवस्थित कर उनको पुनः चलाया जाएगा। दूध की मिलावट खोरी से बहुत से लोग कैंसर से पीड़ित हुए उनका कहना है कि 100% शुद्ध दूध उपलब्ध कराया जाएगा।
अवैध निर्माण और सरकारी जमीन को हड़पने वालों के लिए है बुलडोजर
मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा का कहना है कि जहां भी अनियमितता देखी जाएगी वहां पर बाबा का बुलडोजर नहीं रुकेगा। जिन्होंने अवैध तरीके से निर्माण किए हैं ,जिन्होंने सरकारी जमीन पर निर्माण किए हैं ,उन पर बुलडोजर जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि विधान परिषद में हम पूर्ण बहुमत से नहीं थे इस बार हम पूर्ण बहुमत से हैं। कहा कि प्रथम वरीयता में ही कुंवर महाराज सिंह की जीत होगी।
गलत तरीके से धन अर्जित करने वालों के लिए है बुलडोजर
आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने कहा कि स्थानीय निकाय का चुनाव है और इसमें चुने हुए ही प्रतिनिधि वोट डालते हैं और निश्चित तौर पर कुंवर महाराज सिंह की जीत हो रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश में वस्त्र का माहौल बना भारतीय जनता पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों से सभी खुश हैं। भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है। बुलडोजर पर कहा कि ऐसे लोग जो अवैध तरीके से धन अर्जित करते हैं गलत कार्य कर धन को इकट्ठा करते हैं उन पर मुख्यमंत्री का बुलडोजर जारी रहेगा।
निश्चित तौर पर स्थानीय निकाय चुनाव में होगी भाजपा की जीत
वहीं बरेली से सांसद संतोष कुमार गंगवार का कहना है निश्चित तौर पर के चुनाव जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधियों का है और इस बार मजबूत सरकार बनाएंगे। सभी लोग सरकार की नीतियों से खुश है इस बार निश्चित तौर पर स्थानीय निकाय चुनाव में लोग भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में ही वोट करने जा रहे हैं।