भारतीय जनता पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट
पहले चरण के 58 में से 57 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी
दूसरे चरण के 48 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी
भारतीय जनता पार्टी ने आज पहले चरण के 57 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। और दूसरे चरण के 48 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया है कि वह पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है।
बरेली में जारी प्रत्याशियों की लिस्ट में बरेली शहर से डॉ अरुण कुमार को टिकट मिला को , मीरगंज से डीसी वर्मा को, नवाबगंज से डॉक्टर एमपी आर्य को ,फरीदपुर से श्याम बिहारी लाल को, बरेली कैंट से संजीव अग्रवाल को, आंवला से धर्मपाल सिंह को ,बिथरी चैनपुर से राघुवेन्द्र शर्मा को, मैदान में उतारा है। बरेली की बाकी विधानसभा सीटों की घोषणा अभी बाकी है।
भाजपा ने 83 मौजूदा विधायकों में से 63 को दोबारा टिकट दिया है 21 नए प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है।योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे।
भारतीय जनता पार्टी की जारी पहली सूची में 60% ओबीसी और दलित को टिकट मिला है।भाजपा ने सामान्य सीटों पर भी दलित उम्मीदवार को मैदान में उतारा है।
प्रत्याशियों की लिस्ट
1st List of BJP candidate for GE to the LA of Uttar Pradesh _1st & 2nd Phase_ Scanned