BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

मकान पर कब्जा करने वाले दबंगों का किया विरोध तो की मारपीट

बरेली । थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के गांव मुरैना की रहने वाली शमा खान पुत्री स्वर्गीय मोहम्मद उमर ने कप्तान को तहरीर देते हुए बताया कि उसके पिता का पिछले माह इंतकाल हो गया था , तभी से पड़ोस में रहने वाला परिवार मकान पर कब्जा करने की नीयत से परेशान कर रहा है।

पीड़िता ने बताया कि उसकी बजुर्ग मां, चार छोटी बहन व दो छोटे भाई है , घर मे कोई बड़ा नहीं है। आरोप है कि उन्होंने घर के आंगन में दरवाजा खोल दिया। जिसकी कई बार शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई । पीड़िता ने बताया कि 7 मई को सभी दबंग लोग एक राय होकर जबरन कब्जा करने के लिए घर में घुसे थे तब पीड़िता ने 112 पर कॉल की । पुलिस के आने पर वह लोग भाग गए और पुलिस जाने के बाद उन्हें फिर परेशान करने लगे। 10 मई को दबंगों ने फिर से घर के अंदर अपने शौचालय के पाइप के लिए खुदाई शुरू कर कर दी, विरोध करने पर मारपीट की। मुरैना में जिस तरह प्रॉपर्टी के चक्कर में 6 लोगों की हत्या की गई है ऐसी ही घटना दोहराने की धमकी देने लगे। दबंग कह रहे हैं कि अगर अपनी जिंदगी चाहते हो अपने घर छोड़कर भाग जाओ। आरोप यह भी है कि दबंग पुलिस से साठगांठ करके मकान पर कब्जा करने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने अपने परिवार की सुरक्षा के लिए दबंगों पर कार्रवाई की मांग की है।

खबर मे क्या क्या

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!