Carrer/EducationLatestPilibhitUttar Pradesh

बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश शाखा पीलीभीत की बैठक सम्पन्न

पीलीभीत । अमरिया विकास क्षेत्र के पंचशील जूनियर हाई स्कूल में मान्यता प्राप्त स्कूलों के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश की शाखा पीलीभीत की विशेष बैठक हुई। बैठक का शुभारंभ ज़िला प्रभारी भूपेंद्र कुमार शर्मा ने मां सरस्वती जी के चित्र माल्यार्पण कर किया।

IMG 20220925

खबर मे क्या क्या

संचालन किशन लाल मौर्य ने व अध्यक्षता कामता प्रसाद ने की। समिति विस्तार हेतु जिला प्रभारी भूपेंद्र कुमार शर्मा ने अमरिया विकास क्षेत्र का प्रस्ताव रखा । इस निमित्त मो तौफीक ने अमरिया प्रभारी कामता प्रसाद मौर्य, मंत्री यज्ञदेव का प्रस्ताव हर्षदेव, अमरिया न्याय पंचायत प्रभारी हुकुम सिंह का प्रस्ताव व दहगला न्याय पंचायत प्रभारी गौरव कुमार, का प्रस्ताव जिला प्रभारी ने रखा जिसका सभी सदस्यों ने एक स्वर में समर्थन किया है।

समिति को अति शीघ्र प्रगति के पथ पर अग्रसर करने हेतु कामताप्रसाद, किशन लाल,मो तौफीक, गोकुल प्रसाद मौर्य,गौरव कुमार,हर्ष देव, हुकुम चन्द्र, वीडी गंगवार आदि ने तन मन धन से सहयोग देने का संकल्प लिया । ज़िला प्रभारी श्री भूपेन्द्र कुमार शर्मा ने समिति का परिचय एवम उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए सभी नव मनोनीत पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। अन्त में जिला प्रभारी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बैठक का समापन कराया।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!