BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

अपहृत व्यक्ति और अपहरणकर्ता को 48 घंटे में बरेली पुलिस ने ढूंढ निकाला

बरेली : बरेली से एक व्यक्ति को पैसों के लेनदेन के चलते कार से अपहरण कर ले जाने वाले अपहरणकर्ता और अपहृत व्यक्ति को अपहरण की घटना में प्रयुक्त कार सहित बरामद कर लिया है।

बीती 10 जुलाई को शाम 5:30 बजे बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के शाहदाना मॉडल टाउन चौराहे से सरेआम सचिन अग्रवाल पुत्र प्रमोद कुमार का मध्य प्रदेश के सिविल लाइन बाजार झांसी निवासी गुरजीत सिंह के साथ आए दो अन्य लोगों ने अपहरण कर लिया और उसे MARUTI S-CROSS ZETA UP 71 Y 6627 में जबरन डालकर ले गए।

अपहृत व्यक्ति और अपहरणकर्ता को 48 घंटे में बरेली पुलिस ने ढूंढ निकाला
पुलिस गिरफ्त में खड़ा अपहरणकर्ता गुरजीत सिंह

अपहरणकर्ताओं ने सचिन का मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। इस बाबत थाना बारादरी में सचिन अग्रवाल की पत्नी राखी ने मुकदमा पंजीकृत कराया था और बताया था कि उसके पति सचिन का मध्य प्रदेश के झांसी निवासी गुरजीत सिंह और ग्वालियर निवासी बबलू का पैसों के लेनदेन का विवाद था। राखी ने बताया कि उसी रात 10:30 बजे उसके पति का फोन ऑन हुआ और उन्होंने राखी को फोन करके बताया कि उसको गुरजीत सिंह झांसी लेकर आ गया है और उससे कह रहा है कि उस पर 1,55,000 रुपए बकाया हैं।राखी ने अपनी एफआईआर में लिखाया कि उसके पति के ऊपर एक भी रुपया उन लोगों का बकाया नहीं था।

दिनदहाड़े हुई अपहरण की घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गई और 48 घंटे के अंदर अपहृत सचिन अग्रवाल को बरामद कर लिया और घटना में प्रयुक्त कार तथा अपहरणकर्ता गुरजीत सिंह को गिरफ्तार कर बरेली ले आई। घटना में शामिल शोभित यादव नाम का अभियुक्त भागने में कामयाब हो गया जिसको पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने सचिन अग्रवाल का अपहरण करने वाले अभियुक्त गुरजीत सिंह को जेल भेज दिया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

error: Content is protected !!