ReligionBareillyLatestUttar Pradesh

बरेली,हज आवेदन की कम रफ़्तार को देखते हुए तिथि बड़ी

बरेली – बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने कहा कि हज यात्रा 2022 के लिये हज कमेटी ने हाजियों के लिए एक बड़ा एलान किया है, हज फॉर्म रजिस्ट्रेशन की मोहलत बढ़ा दी है,अभी तक रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 जनवरी थी जो अब 15 फरवरी कर दी गई है,यह जानकारी हज कमेटी ऑफ इंडिया के सीईओ याक़ूब शेखावत द्वारा जारी की गई हैं।

पम्मी वारसी ने बताया कि देश भर में हज के आवेदन करने वालो की संख्या कम हुई है,वही उत्तर प्रदेश में कम लोगों ने ही ऑनलाइन फॉर्म भरा है और बरेली से लगभग 180,बदायूँ से 51,शाहजहांपुर से लगभग 45,पीलीभीत से लगभग 29 हज यात्रियों ने ऑनलाइन आवेदन किया हैं, कम फ़ॉर्म भरने का मुख्य कारण कोरोना संक्रामण और हज यात्रा महँगी होना है।

बरेली हज सेवा समिति हज कमेटी ऑफ इंडिया से हम मांग करते है कि हज यात्रियों की सहूलियत के लिये हज यात्रा को सस्ती करें ताकि कम बजट वाले लोग भी हज यात्रा पर आसानी के साथ जा सकें।

हज यात्रा फॉर्म की जानकारी के लिये प्रभारी नजमुल एस आई खान 8476910786 और मोहसिन इरशाद से 7055921786 पर राब्ता कर सकते है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!