BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

मां-बेटी के साथ मारपीट, मेडिकल रिपोर्ट गायब करने का आरोप, SSP से कार्रवाई की मांग

मकान विवाद में बढ़ा बखेड़ा, मौसी और परिजनों पर लगाया आरोप

बरेली। जनपद बरेली के कस्बा रिछा थाना देवरनियां क्षेत्र में मकान विवाद को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। पीड़िता तब्बसुम पत्नी अब्दुल साहिद ने आरोप लगाया कि उनकी मौसी शमीम पत्नी कफील अहमद और अन्य परिजनों ने मिलकर उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की।

मारपीट में महिला गंभीर रूप से घायल

घटना 24 फरवरी 2025 की शाम की बताई जा रही है। आरोप है कि शमीम, हलीम उर्फ जुम्मा मिस्त्री, मुजीब ठेकेदार और उसकी पत्नी फरजाना ने एकजुट होकर हमला किया। इस दौरान पीड़िता की मां शमसारा बेगम को बुरी तरह पीटा गया, जिससे उनका दांत टूट गया और गंभीर चोटें आईं। पीड़िता के अनुसार आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।

मुकदमा दर्ज, लेकिन कार्रवाई पर सवाल

इस मामले में थाना देवरनियां में मुकदमा अपराध संख्या 97/2025 दर्ज किया गया है। घायल का जिला अस्पताल बरेली में मेडिकल परीक्षण कराया गया और बाद में सप्लीमेंट्री रिपोर्ट भी दी गई। लेकिन पीड़िता का गंभीर आरोप है कि चौकी प्रभारी रिछा देवेंद्र राठी ने रिपोर्ट गायब कर दी और आरोपियों से मिलीभगत कर कार्रवाई रोक दी।

SSP बरेली से गुहार

पीड़िता तब्बसुम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) बरेली को प्रार्थना पत्र देकर मांग की है कि मेडिकल रिपोर्ट को अभिलेख में जोड़ा जाए और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। परिवार का कहना है कि अगर पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई नहीं करती तो वे मामला उच्च अधिकारियों तक ले जाएंगे।

इस घटना को लेकर कस्बा रिछा और आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का माहौल है। लोगों का कहना है कि पुलिस को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker