बरेली कॉलेज की बीसीए टीम नोवा माइंड्स ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन–2025 के ग्रैंड फिनाले में बनाई राष्ट्रीय पहचान

बरेली। बरेली कॉलेज के कंप्यूटर साइंस विभाग की बीसीए छात्र टीम नोवा माइंड्स ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन–2025 के ग्रैंड फिनाले तक पहुंचकर न केवल कॉलेज बल्कि पूरे जनपद का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) द्वारा भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल के अंतर्गत आयोजित की जाती है, जिसमें देशभर से हजारों प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं भाग लेते हैं। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच ग्रैंड फिनाले तक पहुंचना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है।
टीम लीडर सोहम शर्मा के नेतृत्व में नोवा माइंड्स ने कई कठिन चरणों को पार करते हुए यह मुकाम हासिल किया। उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष टीम का चयन अंतिम चरण के लिए नहीं हो सका था, लेकिन छात्रों ने हार नहीं मानी। निरंतर अभ्यास, तकनीकी कौशल में सुधार और टीमवर्क के बल पर उन्होंने इस वर्ष शानदार वापसी की। 16 नवंबर को घोषित बैच-3 के परिणाम में टीम के ग्रैंड फिनाले के लिए चयन की घोषणा हुई, जिसने कॉलेज परिसर में खुशी और गर्व का माहौल बना दिया।
ग्रैंड फिनाले के लिए टीम ने इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी , पुणे में प्रतिभाग किया। यहां टीम को नीलसॉफ्ट लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत एक इंडस्ट्री-ड्रिवन प्रॉब्लम स्टेटमेंट पर समाधान विकसित करने का अवसर मिला। प्रतियोगिता के दौरान उद्योग विशेषज्ञों से सीधे संवाद और फीडबैक ने छात्रों को वास्तविक औद्योगिक वातावरण का अनुभव कराया, जिससे उनके तकनीकी और व्यावसायिक दृष्टिकोण में उल्लेखनीय सुधार हुआ।
हैकाथॉन के दौरान टीम ने लगभग 55 घंटे तक निरंतर परिश्रम किया। 36 घंटे के इंटेंस हैकाथॉन चरण में सीमित समय, दबाव और तकनीकी चुनौतियों के बावजूद टीम ने बेहतर समन्वय, नवाचार और समस्या-समाधान क्षमता का परिचय देते हुए अपना समाधान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान टीम को कई प्रतिष्ठित अतिथियों की उपस्थिति में सम्मानित भी किया गया, जिससे छात्रों का आत्मविश्वास और बढ़ा।
इस उपलब्धि में कॉलेज प्रबंधन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। प्रबंधन समिति के सचिव देव मूर्ति की प्रेरणा से कॉलेज प्रशासन ने टीम को हर स्तर पर सहयोग प्रदान किया। कंप्यूटर साइंस विभाग की प्राध्यापिका डॉ. रोमा सक्सेना और डॉ. ए.पी. सिंह के निरंतर मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन ने छात्रों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। टीम में हर्षित मिश्रा, संगम वशिष्ठ, रिचा जोशी, सुहानी सिंह और तान्या गुप्ता शामिल हैं। छात्रों ने इसे अपने लिए सीख, आत्मविश्वास और भविष्य की नई संभावनाओं का मजबूत आधार बताया।



