बरेली–बांदीकुई पैसेंजर ट्रेन का पुनः संचालन, रेलवे विकास कार्यों से बरेली को नई रफ्तार

बरेली। लंबे समय से प्रतीक्षित बरेली–बांदीकुई पैसेंजर ट्रेन के पुनः संचालन का रास्ता साफ हो गया है। कोरोना महामारी के दौरान वर्ष 2020-21 में बंद की गई यह महत्वपूर्ण पैसेंजर ट्रेन अब रेलवे बोर्ड के निर्णय के बाद दोबारा पटरियों पर दौड़ेगी। इसके साथ ही बरेली को अमृत भारत एक्सप्रेस समेत कई रेलवे विकास कार्यों की सौगात मिली है, जिससे क्षेत्र के यात्रियों को बड़ी राहत मिलने जा रही है।
बरेली जंक्शन स्थित वीआईपी गेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने बताया कि बरेली से बांदीकुई तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन 30 जनवरी से पुनः संचालित की जाएगी। यह ट्रेन पूर्व की भांति चंदौसी और अलीगढ़ मार्ग से होकर सभी प्रमुख व छोटे स्टेशनों पर ठहराव करेगी। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन दैनिक यात्रियों, छात्रों, नौकरीपेशा लोगों और ग्रामीण क्षेत्रों के यात्रियों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगी। ट्रेन की समय-सारणी जल्द ही रेलवे द्वारा जारी कर दी जाएगी। सांसद ने इस निर्णय के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया।

प्रेस वार्ता में यह भी जानकारी दी गई कि बरेली को अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात मिली है। गाड़ी संख्या 13065 हावड़ा–आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस 22 जनवरी 2026 से तथा गाड़ी संख्या 13066 आनंद विहार–हावड़ा अमृत भारत एक्सप्रेस 24 जनवरी 2026 से नियमित रूप से संचालित होंगी। इससे बरेली का सीधा और तेज़ रेल संपर्क पूर्वी भारत व राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से और अधिक सुदृढ़ होगा।
सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में बरेली क्षेत्र में रेलवे के कई महत्वपूर्ण विकास कार्य प्रस्तावित और प्रगति पर हैं। इनमें बरेली और सीबीगंज रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण, विभिन्न समपार फाटकों पर अंडरपास तथा रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण शामिल है। इन परियोजनाओं के पूरा होने से न केवल यातायात व्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी और आम जनता को सुरक्षित व सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी।
कुल मिलाकर, बरेली–बांदीकुई पैसेंजर ट्रेन का पुनः संचालन और नए रेल विकास कार्य बरेली क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि माने जा रहे हैं, जो आने वाले समय में यात्रियों की सुविधा और क्षेत्रीय विकास को नई गति देंगे।



