AccidentBareillyCrimeLatestUttar Pradesh

चलती ट्रेन से दिया धक्का, घायल को जिला अस्पताल में किया भर्ती

बरेली – जिला श्रावस्ती से लुधियाना मजदूरी के लिए जा रहे युवक को चलती एक्सप्रेस से धक्का दे दिया। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

kmc 20220626 211951 copy 319x178
ट्रेन से गिरकर घायल हुआ रवि कुमार

जिला श्रावस्ती बहराइच थाना सिरसिया निवासी रवि कुमार 24 वर्षीय पुत्र रामनिवास अपने घर से मजदूरी करने के लिए शहीद एक्सप्रेस से लुधियाना जा रहा था। एक्सप्रेस में सीट को लेकर के आपस में कुछ लोग भिड़ गए जिससे ट्रेन में धक्का-मुक्की होने लगी । धक्का-मुक्की के दौरान पास में खड़े रवि कुमार को जोर से धक्का दे दिया । रवि कुमार चलती ट्रेन से बरेली के थाना मीरगंज क्षेत्र में गिर गया।घायल अवस्था में रवि कुमार को मीरगंज के सीएससी में भर्ती कराया । हालत गंभीर होने के बाद कारण वहां के डॉक्टरों  ने उसे बरेली के जिला अस्पताल को रेफर कर दिया । घायल रवि कुमार का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है । रवि कुमार लुधियाना में फैक्ट्री में काम करता है रवि की पत्नी मीनू और 3 बच्चे है।

खबर मे क्या क्या

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!