CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

इनामी स्मैक तस्कर को बारादरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bareilly : काफी समय से वांछित चल रहे इनामी स्मैक तस्कर को बारादरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। स्मैक तस्कर के पास से 254 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।

गिरफ्तार स्मैक तस्कर रिफाकत पुत्र सखावत फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के फतेहगंज कस्बे के सराय मोहल्ले का निवासी है। रिफाकत पर 15,000 रुपये का इनाम घोषित था।

पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि बारादरी थाने से फरार चल रहा वांछित अभियुक्त रिफाकत इस वक्त सतीपुर चौराहे के आसपास है। पुलिस टीम ने सतीपुर चौराहे के पास से स्मैक तस्कर रिफाकत को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार स्मैक तस्कर रिफाकत के पास से 254 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। रिफाकत बारादरी थाने के अलावा बहेड़ी, फतेहगंज पश्चिमी से भी वांछित अभियुक्त है।

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर रिफाकत ने बताया वह पिछले काफी समय से थाना फतेहगंज पश्चिमी के फतेहगंज कस्बे के रहने वाले गौरा उर्फ अंसार, फैजान उर्फ राजाबाबू और मीरगंज थाना क्षेत्र के शान खान के साथ मिलकर स्मैक तस्करी का धंधा कर रहा है।

तस्कर रिफाकत ने बताया कि उपरोक्त लोगों के द्वारा स्मैक तैयार की जाती है,जिसको लेकर वह उनके सहयोग से दिल्ली उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश पीने वाले को बेचकर अच्छी कमाई करते हैं।

ये भी पढ़े

प्रधान स्मैक तस्कर की 50 करोड़ की संपत्ति कुर्क

रिफाकत ने बताया कि उसकी आजीविका इसी से चल रही है और उसने जो कुछ भी अब तक कमाया है वह सब कुछ इसी से ही कमाया है।रिफाकत पर जनपद के विभिन्न थानों में लगभग दर्जनभर मुकदमे दर्ज हैं।

रिफाकत 15000 रुपए का इनामी तस्कर है,बारादरी पुलिस ने रिफाकत को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!