Health/FitnessBareillyLatestUttar Pradesh

आईएमए पर लगे प्रतिबंध -ओटी टेक्निशियन

Bareilly : ओ.टी. टेक्नीशियन वेलफेयर सोसाइटी अपनी मांगों को लेकर सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे और जिला अधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन दिया ।

आईएमए को प्रतिबन्धित करने एवं वित्तीय जाँच करने की मांग की है नेहा पटेल ने बताया इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की मनमानी को देखते हुए ओ.टी. टेक्नीशियन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा केन्द्रीय स्वास्थ्य मन्त्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला अधिकारी कार्यालय में सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से सोसाइटी ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मन्त्री से मांग की है कि राष्ट्र एवं जनहित में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन को प्रतिबन्धित किया जाए तथा इस संगठन की वित्तीय जाँच करायी जाए ।

यह भी पढ़ें

बिजली के तार की स्पार्किंग से लगी आग, दुकान जलकर हुई राख

सोसायटी अध्यक्ष ज्ञानी जैल सिंह ने बताया कि यह संगठन अपने जन्म के समय से ही आज तक पैरामेडिकल स्वयंसेवकों का शोषण करता चला आ रहा है,इसके अलावा इस संगठन के चिकित्सकों द्वारा संचालित 90 प्रतिशत अस्पतालों में सरकार द्वारा निर्धारित मानकों को पूरा नहीं किया जाता है ।

आईएमए ने आज तक राष्ट्र एवं जनहित में कभी भी कोई कार्य नहीं किया है । यह संगठन अपनी मनमानी करने के लिए जाना जाता है जब भी इन चिकित्सकों के अस्पतालों पर शासन / प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही करने का प्रयास किया जाता है तब यह संगठन हडताल की धमकी देकर शासन / प्रशासन को बैकफुट पर ले जाता है ।

यह संगठन चिकित्सा के क्षेत्र में एक माफिया राज की तरह कार्यरत है । आम इंसान के प्रति अत्यंत असंवेदनशील व्यवहार किया जाना आम बात है । इस संगठन को अविलम्ब प्रतिबन्धित किया जाना राष्ट्र एवं जनहित में अत्यन्त आवश्यक हो गया है ।

सोसाइटी सचिव तेजराम प्रजापति ने बताया कि सोसाइटी अभी केवल अपने स्तर पर सांकेतिक धरना कर रही है । यदि केन्द्रीय स्वास्थ्य मन्त्री द्वारा इस पर जल्द से जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाये जाते हैं तो इस धरने को जन आन्दोलन का रूप दिया जाएगा तथा आईएमए को प्रतिबन्धित किये जाने तक सोसाइटी अपना आंदोलन अनवरत जारी रखेगी ।

धरने पर अशोक कुमार , विष्णु कुमार कश्यप , तेज प्रताप पटेल , एस.सी. भारद्वाज , मनोज गंगवार , डॉ . राजेश कश्यप , कुलदीप सिंह , रीता शर्मा , नेहा पटेल , दीक्षा शर्मा , विकास पांडे , सुमित , राजेश , राजीव , गौरव आदि सदस्यगण उपस्थित रहे ।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!