बहेड़ी पुलिस ने पकड़े 3 गौ तस्कर
बरेली । गौवध करने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी बहेड़ी के निर्देशन में थाना बहेडी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर छतरी चौराहे के पास से अभियुक्त मोहम्मद सुहैल पुत्र मोहम्मद असलम निवासी मोहल्ला टांडा कस्बा व थाना बहेडी , अफजल पुत्र हसमत उल्ला निवासी वार्ड नंबर 07 मोहल्ला छोटी मस्जिद किच्छा थाना किच्छा जिला ऊधमसिंह नगर उत्तराखण्ड ,अंसार अहमद पुत्र मुख्त्यार अहमद निवासी मोहल्ला नूरी नगर कस्बा व थाना बहेडी को मय एक पिकअप गाड़ी बिना नंबर जिसमें गौवंशीय पशु के मांस भरी पिकअप के साथ गिरफ्तार किया है ।
अभियुक्तों के कब्जे से मांस काटने व बेचने के उपकरण एक इलैक्ट्रानिक काँटा,दो लकडी के गुटके, 3 अदद छुरी व एक अदद गंडासा आदि सामान बरामद किया गया । अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया गया कि यह मांस गौवशीय पशु का है तथा यह मांस उन लोगों ने रात आवारा गौवशींय पशुओं को उत्तराखण्ड के जंगल से पकड़कर काटकर लाये है । जिस स्थान पर गौवशींय पशु को काटा उस स्थान के बारे में पूछने पर बताया कि रात का समय था । अधेंरे में स्थान की जानकारी नही हो सकी । वह लोग इस गौवंशीय मांस को बेचने के लिए कस्बा बहेडी में आये थे ।
एक गौ तस्कर भागने में हुआ सफल
भागे हुए अभियुक्त के बारे में पूछने पर बताया कि उसका नाम नदीम पुत्र वकील अहमद निवासी वार्ड नम्बर 2 इस्लाम नगर जनता स्कूल के पास किच्छा ऊधम सिंह नगर उत्तराखण्ड है ,वही इस गाडी का मालिक व चालक भी है और उसने हम तीनों के साथ गौवंशीय पशुओं को काटा था तथा यहां पर हम चारों लोग मांस बेचने आये थे । अभियुक्तों से पिकअप गाडी के कागजात तलब किये गये तो नहीं दिखा सके । गाडी पिकअप को धारा 207 MV ACT में भी सीज किया गया है। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही हैं । आरोपियों पर पहले भी मामले दर्ज हैं।