दरगाह पर सोमवार को होगा आज़मीन हज ट्रेनिंग व टीकाकरण कैम्प का आयोजन
बरेली । मुक़द्दस हज का सफर इस माह शुरू जो जाएगा। सऊदी अरब में जून माह के अंतिम सप्ताह में हज की सभी रस्में अदा की जाएगी। बरेली समेत हिदुस्तान भर के लाखों आज़मीन हज फ्लाइट का शिड्यूल जारी होते ही सऊदी अरब रवाना होगें।
दरगाह आला हज़रत के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि सोमवार 15 मई को दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान(सुब्हानी मिया) की सरपरस्ती व सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी(अहसन मियां) की सदारत में दरगाह स्थित मदरसा मंज़र-ए-इस्लाम मे आज़मीन हज के लिए ट्रेनिग कैम्प लगाया जायेगा जिसमें दरगाह के उलेमा मुफ़्ती आकिल रज़वी,मुफ़्ती सलीम नूरी बरेलवी,मुफ़्ती अय्यूब खान,मौलाना डॉक्टर एजाज़ अंजुम,मुफ़्ती अफ़रोज़ आलम,मुफ़्ती जमील आदि हज के अरकान,हज के दौरान अदा की जाने वाली रस्में,काबे शरीफ का तवाफ़,अहराम बांधने, शैतान की कंकड़ी मारने के अलावा सफा और मरवा में की जाने वाली रस्में व इबादत का तरीका बतायेंगे।
इसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा ज़िला चिकित्सालय के डॉक्टरों की टीम आज़मीन हज का टीकाकरण करेगें। कैम्प सुबह 10 बजे शुरू होगा जो दोपहर दो बजे तक रहेगा जिसमें आजमीने हज अपने साथ हज कवर नंबर,कोरोना वैक्सीन के सर्टिफिकेट की लेटेस्ट कॉपी व एक फ़ोटो अपने साथ लानी है।