बरेली में अवैध खनन की ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से कार सवार की मौत

Bareilly : अवैध खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है। एक अवैध खनन की ट्रैक्टर ट्राली ने कार सवार को टक्कर मार दी। इलाज के दौरान कार सवार युवक की मौत हो गई।

जिले में कई थाना क्षेत्रों में अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है। बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के हाईवे पर अवैध खनन की ट्रैक्टर ट्राली ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के 1 घंटे तक कार में सवार मृतक निखिल फंसा रहा।
खबर मे क्या क्या
घटना के 1 घंटे बाद पहुंची पुलिस ने कार सवार को कार से निकालकर इलाज हेतु अस्पताल भेजा। जहां पर इलाज के दौरान निखिल की मौत हो गई। अवैध खनन की ट्रैक्टर ट्राली चला रहा ड्राइवर ट्रैक्टर ट्राली को छोड़कर फरार हो गया।
गौरतलब है कि सख्त आदेश होने के बाद भी अवैध खनन पर लगाम नहीं लग पा रही है । खुलेआम अवैध खनन की ट्रैक्टर ट्राली देखने को मिलती रहती हैं और इनसे कई बार हादसे भी हुए हैं।