जांच टीम पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश, 37 ओवरलोड ट्रक व 3 वाहन सीज, 24 आरोपी गिरफ्तार

बरेली। जनपद बरेली के थाना बहेड़ी क्षेत्र में खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान जांच टीम पर ट्रक चढ़ाने की सनसनीखेज कोशिश का मामला सामने आया है। सरकारी कार्य में गंभीर बाधा डालने और जान से मारने की नीयत से किए गए इस कृत्य को पुलिस ने बेहद गंभीरता से लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है। थाना बहेड़ी में दर्ज मुकदमे के तहत पुलिस ने 37 ओवरलोड ट्रकों सहित कुल 3 अन्य वाहनों को सीज करते हुए 24 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मामले में विधिक कार्रवाई जारी है और फरार आरोपियों की तलाश भी की जा रही है।
घटना 15 जनवरी की बताई जा रही है। खनन अधिकारी जनपद बरेली मनीष कुमार की तहरीर पर दर्ज मुकदमे के अनुसार, जिलाधिकारी बरेली के निर्देश पर गठित एक संयुक्त जांच टीम वन विभाग तिराहा, कस्बा बहेड़ी क्षेत्र में खनन, ओवरलोडिंग वाहनों एवं आईएसटीपी से संबंधित जांच अभियान चला रही थी। इसी दौरान बिना वैध खनन प्रपत्रों के संचालित कई ट्रक मौके पर पहुंचे। आरोप है कि ट्रक चालकों ने जांच टीम के निर्देशों की अनदेखी करते हुए एक राय होकर अपने वाहन नहीं रोके और जान से मारने की नीयत से जांच टीम पर ट्रक चढ़ाने का प्रयास किया।
अचानक हुए इस हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जांच टीम में शामिल अधिकारी और कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर कूदने को मजबूर हो गए। इस दौरान उपनिरीक्षक कृष्णपाल को चोटें आईं, जबकि ट्रकों ने बैरिकेटिंग तोड़ते हुए मौके से फरार होने की कोशिश की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

क्षेत्राधिकारी बहेड़ी अरुण कुमार सिंह के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक थाना बहेड़ी पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। लगातार दबिश और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर 16 जनवरी को नवीन मंडी, कस्बा बहेड़ी क्षेत्र से वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 37 ओवरलोड ट्रक और 3 अन्य वाहनों को बरामद कर धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में बरेली के भोजीपुरा, इज्जतनगर, शेरगढ़, सीबीगंज थानाक्षेत्रों के अलावा पीलीभीत और शाहजहांपुर जनपदों के निवासी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार सभी आरोपी अवैध खनन और ओवरलोडिंग के कार्य में संलिप्त थे तथा जांच टीम पर हमला कर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की गई।
इस पूरी कार्रवाई में क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल एवं महिला पुलिसकर्मियों सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल रहा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।



