CrimeLatestPryagrajUttar Pradesh

पुलिस सुरक्षा के बीच अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या

धूमनगंज थाने से कॉल्विन अस्पताल में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में चेकअप के लिए ले जाते वक्त माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर 3 लोगों ने हत्या कर दी। गोली मारने के बाद तीनों ने खुद को सरेंडर कर दिया वहीं इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।

प्रयागराज । मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचे अतीक और उसके भाई अशरफ की कड़ी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के अंदर 3 लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी, इसमें एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। इस हत्याकांड के बाद सपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुलिस व्यवस्था पर ट्वीट कर कड़े सवाल उठाए हैं।

तीनों हमलावरों ने अतीक और अशरफ को मार गिराया

यह वारदात जब हुई जब पुलिस अतीक और उसके भाई को धूमनगंज थाने से कॉल्विन अस्पताल में चेकअप के लिए ले जा रही थी। इस दौरान अतीक और अशरफ मीडिया के द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दे रहे थे, तभी अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी। सबसे पहले अतीत के सिर में गोली मारी गई, इसके बाद अतीत और अशरफ पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गईं। यह पूरी वारदात मीडिया के कैमरे में कैद हुई है। इस फायरिंग में एक कांस्टेबल भी घायल हुआ है जिसका नाम मान सिंह है। इस वारदात में अतीक और अशरफ दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस वारदात को अंजाम देने वाले तीनों अभियुक्तों ने खुद को घटना स्थल पर ही सरेंडर कर दिया।

मीडिया और पुलिस के सामने ताबड़तोड़ फायरिंग कर अतीक और अशरफ को मौत के घाट उतारने वाले तीनों हत्यारों के नाम अरुण मौर्या , नवीन तिवारी और सोनू बताए जा रहे हैं।

 

पुलिस एनकाउंटर में मारे गए अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम को आज ही सुपुर्दे खाक किया गया था जिसके बाद यह बड़ी घटना हुई जिसमें अतीक और उसके भाई अशरफ की मौत हुई है।

Screenshot 2023 0416 001204

वहीं इस मामले में सपा सुप्रीमो अथवा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बयान भी सामने आया है जिसमें उन्होंने सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि “उत्तर प्रदेश में अपराध की पराकाष्ठा हो गई है और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसी की हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या। इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं।”

फिलहाल अभी तक इस हत्याकांड के बाद पुलिस का कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!