Health/FitnessBareillyLatestUttar Pradesh

भुगतान न होने से आशा संगिनी पहुंची भुखमरी की कगार पर

बरेली। आशा संगिनी संघ की कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्षा लक्ष्मी देवी और वरिष्ठ उपाध्यक्षा मंजू गंगवार ,जिला उपाध्यक्षा सीमा नाज़ के नेतृत्व में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बरेली को ज्ञापन दिया ।उन्होंने रोष प्रकट करते हुए कहा कि आशा सांगिनी संघ के भुगतान के संबंध में अनेक बार लिखित ज्ञापन दे चुके है लेकिन भुगतान के मामलों में लापरवाही बनी हुई है। आशाओं से बंधुआ मजदूरी कराई जा रही है।

आशा संगिनी

उन्होंने कहा कि बहेड़ी और मीरगंज में 12,000 रुपए वाला कोविड-19 का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है ,1,500 रुपए वाला संगिनी का भुगतान भी अभी तक नहीं हुआ है। 750 रुपए वाला भुगतान किसी ब्लॉक में 21 माह से नहीं हुआ है । आशा सांगिनी के मोबाइल का रिचार्ज किसी भी ब्लॉक में एक साल से नहीं हुआ है । 1250 वाला भुगतान एक साल से नहीं हुआ है । जितने भी कार्यक्रम हुए उनका कोई भुगतान नहीं किया गया उन्होंने तत्काल प्रभाव से भुगतान करवाने की मांग की है ।

ज्ञापन देने वालों में गीता देवी , अर्चना , उर्वशी , सुरेखा गंगवार , मीना देवी , ममता देवी , ओमवती , बबली , ममता , माया देवी , मीना , जशोदा आदि मौजूद रही।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!