OthersBareillyLatestSocial ViralUttar Pradesh

आशाओं को नहीं मिल पा रहा वेतन,आशा संगिनी संघ ने दिया ज्ञापन

बरेली। आशा संगिनी संघ के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में अध्यक्ष लक्ष्मी देवी के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन दिया । मांग की कि आशायें बड़ी मेहनत और लगन के साथ स्वास्थ विभाग में काम करती हैं, फिर भी उनका लंबित भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। इसको लेकर आशाओं में रोष व्याप्त है । सरकार रोज नए नए राष्ट्रीय कार्यक्रम लागू कर रही है और आशाएं तन मन धन से उस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगी रहती हैं ।

बावजूद इसके अधिकारियों द्वारा आशाओं के भुगतान के संबंध में कोई ठोस कारगर कदम नहीं उठाए गए हैं । नवाबगंज, फरीदपुर ,कुआंटांडा में आशाओं का भुगतान नहीं किया गया है । 750 रुपए बाला भुगतान 21 माह से नहीं किया गया है । 1500 रुपए वाला भुगतान 10 माह से नहीं किया गया है। वर्ष 2021- 2022 में जितने भी राष्ट्रीय कार्यक्रम हुए हैं उनका भुगतान नहीं किया गया है। अधिकारियों से आशाओं का भुगतान जल्द कराने की मांग की है ।

ज्ञापन देने वालों में सीमा नाज़ , मंजू गंगवार , यशोदा गंगवार , मेराज बी , शिववती साहू , सोनी , मीरा देवी , संतोषी , राजरानी , रामकीर्ति पाठक , कविता , प्रतिभा यादव , मीरा शर्मा , शकुन्तला , चम्पा गंगवार
आदि उपस्थित रही।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!