BareillyLatestSocial ViralUttar Pradesh

डेरी के गोबर से गली में हुई दलदल निकलने को क्षेत्रवासी परेशान

बरेली : इज़्ज़तनगर क्षेत्र के मठ कमल नैनपुर वार्ड नंबर 29 के क्षेत्रवासियों ने डेरी से आ रहे गोबर की गंदगी से परेशान होकर नगर निगम में महापौर उमेश गौतम और नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया।

P IMG 20240119

खबर मे क्या क्या

मोहम्मद शारिक ने कहा कि गली पर नाले का निर्माण किया हुआ है, परंतु नाला आबादी के हिसाब से छोटा एवं संकरा है जिस कारण पूर्णतः चोक हो चुका है। क्षेत्र के डेयरी संचालकों द्वारा बहाए गए गोबर के कारण समस्या और भी गंभीर हो गई है। और न ही किसी प्रकार की कोई सड़क का निर्माण किया गया है। क्षेत्र के निवासीगण एवं स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को चलने के लिए नाले के ऊपर पड़े सलैब का ही उपयोग करना पड़ता था परंतु सफाई के लिए नाले के ऊपर पड़े सलैब कहीं-कहीं हटा दिए गए हैं,जिससे नाले पर से भी गुजरना खतरनाक हो गया है। सड़क पर पानी एवं गोबर भरा होने के कारण गली में दलदल हो गई है । जिस कारण क्षेत्र के लोगों का जीवन नरकीय हो गया है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा जनता को स्वच्छ एवं हाईजीन जीवन यापन हेतु अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है। परंतु इस क्षेत्र के किसी भी नागरिक को उन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पर रहा है। क्षेत्र में गंभीर बीमारियों एवं महामारी का खतरा है। घरों से निकलने वाले पानी को नाले में जाने के लिए समुचित व्यवस्था नहीं है जिस कारण सड़क पर नालियों का पानी एवं डेयरी से बहाए जाने वाला गोबर सड़क पर ही जमा रहता है। इस गंभीर समस्या को दूर करने के लिए स्थानीय प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा है और किसी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है। वार्ड के पार्षद को क्षेत्र के लोगों द्वारा समस्या से कई बार अवगत कराया गया है परंतु समस्या का कोई हल नही हुआ है। आज सभी क्षेत्रवासी इकट्ठे होकर नगर आयुक्त और महापौर को ज्ञापन देकर समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

P IMG 20240119

ज्ञापन देने बालो ने मोहम्मद शारिक , अब्दुल जब्बार , प्रेमचंद, शिवम, कमल हसन ,अमानत शाह, कबीरन ,सलीम ,रसूल शाह ,अहमद , यूनुस , इन्तियाज़ , लल्लन शाह , विशाल , सखावत अली, राम मोहन, मोहन लाल ,रईस अहमद , यासीन, हसीन, अतीक अहमद , सिकंदर आदि मौजूद रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!