CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

लापता पति की बरामदगी के लिए एसएसपी से गुहार

बरेली – किन्नरों के साथ शादी विवाह में 5 साल से लगातार जाने वाला ऑटो चालक अचानक लापता हो गया। उसका ऑटो कैंट थाना क्षेत्र में अज्ञात पड़ा मिला। थाना कैंट पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की है और गायब ऑटो चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि ऑटो चालक से परिवार की और पुलिस की बात हुई है उसकी आखरी लोकेशन अयोध्या की आई है। पुलिस ऑटो चालक की तलाश कर रही है।

महिला हरदेई पत्नी प्रदीप साहू निवासी मठिया मंदिर कांधरपुर थाना कैंट ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर कर शिकायत की कि उसका पति प्रदीप साहू ऑटो चालक है और पिछले 5 साल से किन्नरों को अपने हाथों के जरिए शादी विवाह में लेकर जाता है। बताया कि बीती 11 मई उसके सहयोगी लल्ला का फोन आया कि उसे ऑटो लेकर आना है उसके बाद प्रदीप ऑटो लेकर चला गया। इसके बाद रात्रि 2:00 बजे लल्ला का फोन हरदेई के फोन नंबर पर आया बताया कि उसका पति अभी तक ऑटो लेकर नहीं आया इसके बाद वह लोग दूसरे ऑटो को लेकर चले गए।

Capture2022 05

परिजनों ने जब तलाश किया तो सुबह करीब 10:00 बजे झाड़ियों में प्रदीप का ऑटो मिला वहां पर प्रदीप की चप्पल भी थी। 13 मई को परिजनों ने थाना कैंट पुलिस को सूचना दी जिसके बाद कैंट पुलिस ने प्रदीप की तलाश शुरू की सहयोगियों से भी पूछा। कोई सुराग न लगने पर पुलिस ने प्रदीप की लोकेशन निकालना शुरू की प्रदीप अपने नंबर को बंद कर दूसरे नंबर को चला रहा है। परिजनों का कहना है कि 15 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस ने प्रदीप को बरामद नहीं किया है। परिजनों ने प्रदीप के साथ अनहोनी होने की आशंका जताई है।

इस मामले में इंस्पेक्टर कैंट का कहना है प्रदीप अपने मोबाइल में दूसरे नंबर को डाल कर बात कर रहा है लगातार उसके एटीएम से पैसे भी निकाले जा रहे हैं लोगों से पूछताछ भी की गई है लोगों ने बताया कि प्रदीप उनके पास आया मगर पर चला गया प्रदीप के साथ कोई अनहोनी हुई है या फिर उसको किसी ने अगवा किया है यह बात सच प्रतीत नहीं होती है। प्रदीप अपनी मर्जी से चला गया है तलाश जारी है। बहुत जल्द प्रदीप को ढूंढ लिया जाएगा किस वजह से प्रदीप बरेली छोड़कर चला गया इन कारणों का पता प्रदीप के बरामद होने के बाद ही लग पाएगा।

इंस्पेक्टर कैंट

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!