अपना दल एस ने चौधरी चरण सिंह की मनाई जयंती

बरेली : अपना दल एस बरेली द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री किसान भाइयों के मसीहा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती कचहरी स्थित उनके चित्र पर माला पहनकर सच्ची भव्यता के साथ मनाई गई।
खबर मे क्या क्या
इस अवसर पर अपना दल के प्रदेश सचिव विधि मंच गजेंद्र पटेल एडवोकेट ने कहा बाबूजी जैसा व्यक्ति इस देश में पैदा होना अब बहुत ही मुश्किल है , जिन्होंने किसानों को उनका हक दिलवाने व उनकी समय-समय पर जो मदद की है वह भुलाई नहीं जा सकती । किसान भाई उन्हें अपना मसीहा ही नहीं मानते हैं ,बल्कि उनकी पूजा भी करते हैं ,जिन्होंने अपनी ईमानदारी के बल पर इस देश में एक नई छाप छोड़ी है। उनकी जितनी भी तारीफ की जाए वह काम ही होगी। ऐसे महान व्यक्तित्व को कभी भुलाया नहीं जा सकता। हमें उनके पद चिहों पर चलकर एक मिसाल बनाने की जरूरत है ।प्रदेश महासचिव अनुज गंगवार ने कहा किसान भाइयों को उन्हें भूमिहार चौधरी चरण सिंह ने ही बनाया था। आज यदि हम जमीन के मालिक हैं तो यह बाबूजी की ही देन है।
इस अवसर पर एससी/एसटी मंच के प्रदेश सचिव सतीश रिशिपाल व कार्य विभाग जिला अध्यक्ष आनंद मोहन पटेल , राकेश गंगवार , देवेंद्र सिंह , सनोज , कमल पटेल कार्यकर्ताओं ने चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माला पहनकर अपनी सच्ची श्रद्धांजलि दी।