एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने 5 किलो 200 ग्राम अफीम के साथ तीन तस्करों को दबोचा
बरेली । एएनटीएफ की बरेली यूनिट में तीन तस्करों को दबोचा। गिरफ्तार तस्करों के पास से 5 किलो 200 ग्राम अफीम बरामद हुई है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत एक करोड चार लाख रुपये आकी गई है। तीनों तस्करों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
मुखबिर के जरिए बरेली एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) यूनिट को सूचना मिली कि झारखंड से अफीम को लाकर बरेली में बेचा जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर भरोसा करते हुए एएनटीएफ की टीम ने इज्जतनगर थाना क्षेत्र के विलय धाम के पास से ईको कार में सवार तीन तस्करों को आज दोपहर 12:40 पर दबोच लिया।
पूछताछ में तीनों तस्करों ने अपना नाम चमनप्रकाश उर्फ लखविन्द्र पुत्र पूरनलाल , बल्लाम खां पुत्र साबिर खाँ और ईश्वरी प्रसाद पुत्र नोनीराम निवासी गेला टांडा थाना नवाबगंज बरेली बताया।
पूछताछ के दौरान तीनों तस्करों ने बताया कि वह अफीम को झारखंड के छतरा से कम दाम लेकर आते हैं और पंजाब से आने वाले ग्राहकों को अच्छे दामों में बेंच देते हैं जो भी मुनाफा होता है उसको बराबर बराबर बांट लेते हैं।गिरफ्तार तस्करों के पास से 5 किलो 200 ग्राम अफीम और 2 मोबाइल एक ईको कार और 430 रुपए नगद बरामद हुए हैं।थाना इज्जतनगर में तीनों तस्करों पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/18/29 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।