BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

10 हजार रुपए की रिश्वत लेते लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने धरा

बरेली । पुराने समय से लेखपालों के द्वारा रिश्वत के खेल को देखा गया है और वो खेल आज भी जारी है,ऐसे ही एक लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने किसान से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा। लेखपाल ने मुआवजा दिलाने के नाम पर रिश्वत ली। लेखपाल के खिलाफ टीम ने भोजीपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। भोजीपुरा पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

थाना भोजीपुरा

किसान से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ लेखपाल को धर-दबोच लिया। टीम ने आरोपी लेखपाल के खिलाफ भोजीपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। भोजीपुरा पुलिस ने लेखपाल को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी। बहेड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले दलजीत सिंह की फसल बर्बाद हो गई थी। जिसकी जांच पड़ताल करने के बाद लेखपाल के द्वारा रिपोर्ट लगाई जानी थी।

लेखपाल धर्मेंद्र सिंह किसान दलजीत से रिपोर्ट लगाने के बदले में रिश्वत मांग रहा था। जिसकी शिकायत किसान ने एंटी करप्शन से की थी। शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन की ओर से एक टीम बनाई गई , जिसमें इंस्पेक्टर प्रवीन सयाल, हेड कांस्टेबल पवन कुमार, इमरान, प्रमोद वर्मा और अमित शामिल थे। टीम ने लेखपाल धर्मेंद्र सिंह को रंगे हाथ 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। भोजीपुरा थाने में आरोपी लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकदमा दर्ज कर भोजीपुरा पुलिस ने लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!