रिश्वत लेते चौकी इंचार्ज को एंटी करप्शन ने धरा,भेजा जेल
बरेली जिले के शीशगढ़ थाना क्षेत्र की बंजरिया चौकी इंचार्ज को 10,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। दरोगा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
बरेली : जिले के शीशगढ़ थाना क्षेत्र की बंजरिया चौकी इंचार्ज दरोगा जितेंद्र कुमार को रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों धर दबोचा। दरोगा पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
दरअसल एक मारपीट के मामले में लिखे मुकदमे को निपटाने के लिए शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गांव लालू नगला के रहने वाले हामिद अली से बंजरिया चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार 20,000 रुपए की मांग कर रहे थे। हामिद अली ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन के सीओ यशपाल सिंह से की। हामिद अली ने बताया कि बंजरिया चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने मुकदमे के निस्तारण के लिए उनसे 20,000 रुपए की मांग की है। मामले को निपटाने के लिए जैसे ही 10,000 देने के लिए हामिद अली पहुंचे और दरोगा को दिए तभी एंटी करप्शन की टीम ने दरोगा जितेंद्र कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
एंटी करप्शन के सीओ यशपाल सिंह के मुताबिक मूल रूप से हरियाणा के पलवल जिले के थाना सदर डीघाट गांव के रहने वाले दरोगा जितेंद्र कुमार पर पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं। बताया कि शिकायत मिलने के बाद इंस्पेक्टर सुनील कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और दरोगा जितेंद्र कुमार ने हाथ में जैसे ही रिश्वत के रुपए पकड़े वैसे ही दरोगा जितेंद्र कुमार को एंटी करप्शन की टीम ने दबोच लिया।बताया जाता है कि थाना इज्जतनगर में भी दरोगा जितेंद्र के कई भ्रष्टाचार के मामले प्रकाश में आए थे।