BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

ANTF ने पकड़े दो Smack तस्कर एक फरार

बरेली । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के कड़े निर्देश दे रहे हैं और तस्करों के खिलाफ कार्रवाई भी हुई है , मगर अभी भी बेखौफ तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे, मंगलवार को ANTF व भोजीपुरा पुलिस अपने दो स्मैक तस्करों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया जबकि उनका 1 साथी भागने में कामयाब हो गया जोकि इन तस्करों का मुखिया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

ANTF (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स यूनिट बरेली) व भोजीपुरा पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर बिलवा पुल के समीप 80 डग आउट ढाबे के पास से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है , जबकि जिनका ये दोनो मोटर साइकिल से स्मैक लेकर सप्लाई करने जा रहे थे व साथ चल रहा तस्करों का सरगना भागने में कामयाब हो गया।

गिरफ्तार तस्कर नन्हे शाह पुत्र अख्तर शाह व उसकी पत्नी साबिरा निवासी खना गौटिया थाना सीबीगंज जनपद बरेली के पास से 350 ग्राम स्मैक जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपए बताई जा रही है। साथ ही एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। गिरफ्तार तस्करों के सरगना जारुल उर्फ लल्लू खां पुत्र बाबू खां उर्फ दरोगा निवासी खना गौटियां थाना सीबीगंज तथा नन्हे शाह व साबिरा के खिलाफ थाना भोजीपुरा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

मां ने बुलेट खरीद कर नहीं दी तो कर दी हत्या

गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक विकास यादव ANTF ऑपरेशनल यूनिट बरेली, रनवीर सिंह थाना भोजीपुरा , हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार ANTF मुख्यालय लखनऊ ,का. मनसुख , देवेन्द्र कुमार ,रतन सिंह महिला कां. रिंकी शर्मा थाना भोजीपुरा जनपद बरेली। कां. सौरभ चौधरी, अंकित यादव ANTF यूनिट बरेली,अंकित यादव ,अंकित यादव तैनाती ANTF यूनिट बरेली सामिल

रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!