CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

महिला के साथ दूसरी लूट ,लुटेरों को पकड़ने में पुलिस नाकाम

बरेली । विश्व हिंदू परिषद की गौ रक्षा विभाग की महिला पदाधिकारी के साथ दूसरी बार लूट हो गई। महिला का कहना है कि पहली बार का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया और उसके साथ लुटेरों ने दूसरी घटना को अंजाम दे दिया। महिला ने इस बाबत एसएसपी बरेली से शिकायत कर लुटेरों की अति शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

पीड़ित महिला मानिनी त्रिपाठी पत्नी अमित कुमार शर्मा निवासी प्रभात नगर का कहना है कि वह बीती 18 अगस्त को अपने प्रदेश अध्यक्ष के यहां धार्मिक कार्य में सम्मिलित होने गई थी और वहां से अपने पति के साथ लौट कर अपने घर जा रही थी। तभी बसंत टॉकीज रोड टीवरी नाथ मंदिर के निकट दो अज्ञात लोग मोटरसाइकिल सवार आए और उसके हाथ से बैग छीनकर भाग गए। उस बैग में उसका मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी जे 7 मैक्स था जिसे लुटेरे लूटकर ले गए।

खबर मे क्या क्या

मानिनी त्रिपाठी का कहना है कि उसने थाने में जाकर इसकी तहरीर दी। उसका लूटा हुआ मोबाइल 2:00 बजे तक ऑन रहा अगर पुलिस तत्परता दिखाती तो लुटेरों को पकड़ा जा सकता था। महिला का कहना है कि इससे पहले भी बीती 9 अप्रैल को उसके साथ लूट की घटना हुई थी। थाना प्रेम नगर क्षेत्र से ही धर्म दत्त सिटी हॉस्पिटल के निकट से उसके गले की चेन लूटकर लुटेरे फरार हो गए थे । जिसकी थाना प्रेम नगर में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

उसके साथ पहले हुई लूट का अभी तक पुलिस ने खुलासा नहीं किया। महिला ने इस बाबत एसएसपी से शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने और अपनी लूटी हुई चैन और मोबाइल को बरामद कर लेने की मांग की है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!