BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

यातायात पुलिस की पिटाई से नाराज ऑटो चालकों ने किया प्रदर्शन

बरेली । ऑटो चालकों के साथ यातायात पुलिस द्वारा आए दिन मारपीट , गाली गलौच ,उत्पीड़न के विरोध में ऑटो रिक्शा टैम्पो चालक वेलफेयर एसोसिएशन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी क्राइम को तहरीर देकर पिटाई करने बाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।

ऑटो रिक्शा टैम्पो चालक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्णपाल ने बताया ऑटो चालकों के साथ पुलिस लगातार मारपीट व गाली गलौच , किराया नही देना , आदि तरह के उत्पीड़न कर रही है ।

एशोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण पाल ने बताया की 16 तारीख को कर्मचारी नगर के पास ऑटो चालक वीरपाल की यातायात पुलिस के सुरजीत ने पिटाई की उसके बाद 22 तारीख को यातायात पुलिस के कमलेश ठाकुर ने वीरपाल की पिटाई की,कई थप्पड़ मारे कान से खून आने लगा। वीरपाल का मेडिकल कराने की मांग की।

दूसरी घटना थाना फरीदपुर क्षेत्र की बताई कहा कि ऑटो में बैठी सवारी की जेव किसी ने काट ली।सवारी ने पुलिस से शिकायत की, ऑटो चालक को फरीदपुर थाना में पकड़वा दिया। पुलिस द्वारा 36 घंटे तक मारा पीटा गया ,उसके हाथ , पैर पूरे शरीर मे बहुत जख्म दिए उसके बाद छोड़ दिया ।

इस तरह के पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है । शिकायत के दौरान ओमप्रकाश , सतेंद्र पाल, महीपाल , प्रमोद कुमार , रामऔतार, राजपाल आदि मौजूद थे।

एक ऑटो चालक का सीएनजी पेट्रोल पंप के गार्ड के बीच झगड़ा फसाद हो रहा था। मैं मौके पर मौजूद था मेरे द्वारा बीच बचाओ किया गया। और ऑटो चालक को चौकी पहुंचकर कैंपलेंड करने को कहा गया। मेरे ऊपर लगाया गया आरोप निराधार है।

कमलेश ठाकुर ,TSI 

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!