Advertisement
BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

छत से गिरकर बसपा नेता की मौत, दरोगा पर हत्या का मुकदमा दर्ज

शाहजहांपुर। जिले के तिलहर थाना क्षेत्र के गांव मौजमपुर में मंगलवार रात पुलिस कार्रवाई के दौरान बड़ा विवाद खड़ा हो गया। पुलिस की दबिश के बीच बसपा नेता सत्यभान की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट की और दरोगा ने बसपा नेता को छत से धक्का दे दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

Advertisement

मामला तब शुरू हुआ जब पुलिस सत्यभान के बेटे अभिषेक की तलाश में उनके घर पहुंची। अभिषेक पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है और वह फरार चल रहा था। देर रात पुलिस टीम ने घर का दरवाजा तोड़कर दबिश दी। परिजनों का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने घर में मौजूद महिलाओं से बदसलूकी की और गाली-गलौज की। इसी दौरान दरोगा राहुल सिसौधिया छत पर चढ़ गया, जहां बसपा नेता सत्यभान मौजूद थे। आरोप है कि दरोगा ने सत्यभान के साथ मारपीट की और झगड़े के दौरान उन्हें धक्का दे दिया, जिससे वे छत से नीचे गिर पड़े।

खबर मे क्या क्या

गंभीर रूप से घायल सत्यभान को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने हंगामा किया और पुलिस पर जानबूझकर हत्या करने का आरोप लगाया। मृतक के बेटे ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया है, जिसमें सत्यभान खुद यह कहते नजर आ रहे हैं कि दरोगा ने उन्हें धक्का दिया और मारा-पीटा। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस कार्रवाई पर सवाल खड़े हो गए हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही शाहजहांपुर बसपा जिलाध्यक्ष उदयवीर सिंह और बरेली से बसपा नेता व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी तौफीक प्रधान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। बसपा नेताओं का कहना है कि यह सीधी पुलिस बर्बरता का मामला है और दोषी अधिकारियों को तुरंत निलंबित किया जाना चाहिए।

मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन हरकत में आया और तिलहर थाने के दरोगा राहुल सिसौधिया सहित एक अन्य पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं, पुलिस विभाग ने पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दे दिए हैं। बसपा नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो पार्टी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी।

इस दर्दनाक घटना ने पुलिस कार्रवाई के तौर-तरीकों पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है, और प्रशासन किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सतर्क है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker