धनेटा फाटक के पास अनियंत्रित बस ने टेम्पो व दो बाइक को मारी टक्कर, चार लोग घायल

बरेली। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दिल्ली की ओर जा रही एक निजी यात्री बस ने अचानक नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे खड़े टेम्पो व दो बाइकों में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में चार लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजवाया। गनीमत रही कि सभी घायलों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे बरेली से दिल्ली जा रही यात्री बस (UP 63 AT 8326) धनेटा फाटक के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा टकराई। तेज रफ्तार बस ने पहले सवारी भरे टेम्पो को टक्कर मारी, इसके बाद पास खड़ी दो बाइकों को भी अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेम्पो और दोनों बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं हादसे में टेम्पो सवार और बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
खबर मे क्या क्या

घायलों की पहचान थाना शाही के गांव सुखली निवासी उदित, गांव परतापुर निवासी मोरपाल, गांव वीथम नौगमा निवासी बब्लू और थाना शीशगढ़ के गांव टिगड़ी निवासी टेम्पो चालक मोहम्मद हसन के रूप में हुई है। सभी को तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से खिरका सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई। हालांकि, परिजन एहतियात के तौर पर बब्लू और मोरपाल को बरेली के निजी अस्पताल ले गए।
हादसे में पुलिस चेक पोस्ट का बोर्ड भी टूट गया। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि बस को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है कि बस चालक ने नियंत्रण क्यों खोया — लापरवाही या वाहन में तकनीकी खराबी के कारण। सड़क किनारे हादसा होने के कारण हाइवे पर जाम नहीं लगा और यातायात सामान्य रूप से चलता रहा।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, धनेटा फाटक के पास सड़क संकरी होने और वाहनों की तेज रफ्तार के चलते इस इलाके में अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।



