Advertisement
CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

खनन से भरी ट्राली से एडीएम केअर्दली को कुचलने की कोशिश

🔹इज़्ज़तनगर थाने में FIR दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

Advertisement

बरेली में खनन माफियाओं के हौसले दिन व दिन बुलंद होते जा रहे है। ताजा मामला इज़्ज़तनगर थाना क्षेत्र के बैरियर 2 पुलिस चौकी के पास का है,जहां पर खनन भरी ट्राली से एसडीएम के अर्दली को कुचलने की कोशिश की गई। इस दौरान उनके अर्दली के हल्की चोट भी आई।

खबर मे क्या क्या

खनन की ये वीडियो इज़्ज़तनगर की है जहां पर खनन माफिया बेधड़क होकर खनन कर रहे है। बताया जाता है खनन माफियाओं और पुलिस की साठगांठ से ये धंदा खूब फलफूल रहा है। एसडीएम सदर विशु राजा कल राउंड पर निकले हुए थे इस दौरान एक ट्राली खनन से भरी हुई जाती दिखी तो एसडीएम ने अपने अर्दली से उस डाली को रोकने को कहा, अर्दली के द्वारा ट्राली को रोकने का इशारा करने पर ड्राइवर ट्रैक्टर ट्राली को भगाने लगा जिससे अर्दली बाल बाल बचे।

जिसके बाद एसडीएम के साथ चल रहे पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ा और थाने ले गए। एसडीएम सदर बरेली विशु राजा के अर्दली मनोज कुमार की तहरीर पर इज़्ज़तनगर थाने में चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 332, 504, 506 तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker