आयुर्वेद के डॉक्टरों को सर्जरी करने की अनुमति देने पर एलोपैथिक डॉक्टर नाराज
बरेली – एक तरफ सरकार के विरोध में किसानों का आंदोलन चल रहा है,दूसरी तरफ अब भारत के डॉक्टर भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं। सरकार के द्वारा यह आदेश पारित किया गया था की आयुर्वेद के डॉक्टर 2 साल की ट्रेनिंग के बाद सर्जरी कर सकेंगे। जिसको लेकर एलोपैथिक डॉक्टरों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है।और आज 1 दिन के लिए एलोपैथिक डॉक्टरों की संस्था आईएमए ने समस्त डॉक्टरों को 1 दिन की ओपीडी बंद करने की हिदायत दी है।
अभी तक आयुर्वेदिक डॉक्टरों को सर्जरी के बारे में पढ़ाया तो जाता था,मगर उन्हें सर्जरी करने की अनुमति नही थी।सरकार ने अब आदेश जारी किया है कि आयुर्वेदिक के डॉक्टर अब सर्जरी कर सकेंगे।उन्हें सर्जरी करने के लिए 2 साल का प्रशिक्षण लेने होगा।सरकार के इस आदेश के बाद आईएमए ने अपनी संस्था से जुड़े डॉक्टरों संदेश भेजा कि सरकार के द्वारा लागू किये गए आदेश का वहिष्कार करें।
इसी को लेकर बरेली में आईएमए से जुड़े डॉक्टरों ने शुक्रवार सुबह 6 से लेकर शनिवार सुबह 6 बजे तक ओपीडी बन्द कर अपना विरोध जाहिर किया है।साथ ही डॉक्टरों ने सड़क पर उतरकर सरकार के द्वारा जारी किए गए आदेश का विरोध किया।डॉक्टर आज बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए सड़कों पर उतरे।